एलएन आयुर्वेद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सपन जैन पंडित उद्धव दास मेहता चिकित्सा सेवा सम्मान से सम्मानित
भोपाल भाई उद्धव दास मेहता स्मृति न्यास द्वारा मानस भवन में शीर्ष आयुर्वेद चिकित्सकों का सम्मान और अखिल भारतीय आयुर्वेद पीजी निबंध प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा व आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार व सांसद आलोक शर्मा मौजूद थे।
इस अवसर पर राज्यपाल महोदय ने बच्चों को समझाइए देते हुए कहा कि फास्ट फूड्स और कोल्ड ड्रिंक का सेवन न करें यह स्वास्थ्य के लिए अत्यंत घातक है साथ ही स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए नियमित योग व व्यायाम करें। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को आगे बढ़ाना, हमारी संस्कृति का प्रचार है। उच्च शिक्षा व आयुष मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि स्मृति न्यास के अंतर्गत आयुर्वेद लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी इस लाइब्रेरी का स्वरूप डिजिटल भी होगा ताकि विश्व भर के आयुर्वेद चिकित्सकों छात्रों शोधार्थियों और आम जनों को भी लाभ मिल सके। तत्पश्चात आयुर्वेद के क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले शीर्ष चिकित्सकों का सम्मान किया गया जिसमें एल एन आयुर्वेद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सपन जैन को भी राज्यपाल व अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। डॉ सपन जैन विगत लगभग तीन दशकों सेआयुर्वेद चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, आपके कई शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकाशित हो चुके हैं आपको आयुर्वैदिक स्किन रिजूवनेशन फार्मूला पर पेटेंट प्राप्त हुआ है आप इन्नोवेटिव प्रिंसिपल, धनवंतरी सम्मान सहित कई सम्मानों से सम्मानित हो चुके हैं।पंडित उद्धव दास मेहता जी की विरासत को आज उनके पुत्र पंडित गोपाल दास मेहता व पौत्र डॉ सौरभ मेहता आगे बढ़ा रहे हैं । डॉ सपन जैन की इस उपलब्धि पर महाविद्यय के प्रबंधन डॉ विशाल शिवहरे, एल एन आयुर्वेद कॉलेज के समस्त टीचिंग एवं नॉन टीचिंग स्टाफ ने इस पर खुशी जाहिर