ओपीएस की ललकार है जंग आर पार है
दिल्ली के दिल में दस्तक , पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर बैठक आयोजित
नयी दिल्ली, न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ की राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष और दिल्ली प्रदेश की प्रभारी ललिता अध्यापक के अध्यक्षता में ओपीएस की ललकार है, जंग आर पार है। के बुलंद नारे के साथ भविष्य के एक्शन प्लान पर दिल्ली कोर ग्रुप की चर्चा हुई (एनएमओपीएस) दिल्ली अध्यक्ष ललित कुमार ने अपने संबोधन में कहा कोई भी सरकार कितनी भी मजबूत क्यों ना हो सरकारी कर्मचारियों के बिना अधूरी ही रहती है। हमारा हक पुरानी पेंशन है इसे पाने के लिए सड़क पर संघर्ष, संसद में आवाज, अदालत में न्याय की गुहार हर दरवाजे पर जोरदार दस्तक देगी दिल्ली टीम जीत निश्चित है। पेंशन नहीं तो हम टेंशन देते रहेंगे हम। गुरु नानक आई सेंटर कर्मचारी यूनियन के प्रधान और दिल्ली के महासचिव सुनील कुमार ने कहा ललिता अध्यापक की सोच साफ है “पुरानी पेंशन की लड़ाई वही लड़ेंगे जिनका हक मारा गया है,पेंशन पाने वाले नेता जिनका कुछ गया ही नहीं वह इस न्याय युद्ध में खरे नहीं उतर सकते। यह लड़ाई पेंशनविहीनो की है और इसका नेतृत्व भी वही साथी करेंगे हम लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी। श्यामलाल कॉलेज कर्मचारी प्रधान अवधेश ने कहा मजबूत इरादा मजबूत टीम मंजिल तक ले जाएगी और पेंशन भी दिलाएगी । हेडगेवार आरोग्य संस्था के प्रधान विक्की कपूर ने कहा संघर्ष सेवा समर्पण सादगी संयम का दूसरा नाम ललिता अध्यापक है, उनका नेतृत्व पेंशन की लड़ाई में वरदान बनेगा। विवेकानंद महिला कॉलेज के प्रधान जावेद ने कहा भरोसा है राष्ट्रीय अध्यक्ष ललिता अध्यापक के नाम का पूरी दिल्ली इस जंग में खुले दिल और पूरी ताकत से मजबूत खड़ी है राष्ट्रीय नेतृत्व जो भी आदेश देगा दिल्ली उसे दिल से पूरा करेगी। हंसराज कॉलेज यूनियन के प्रधान राकेश ने कहा निर्णायक युद्ध में निर्णय ही इतिहास लिखते हैं, ललिता अध्यापक का नेतृत्व जीत की गारंटी है। पुरानी पेंशन का अधिकार हमें मिलेगा इस बात में कहीं कोई दो राय नहीं है । प्रदेश सचिव शाकिर रंगरेज ने कहा संघर्ष जोरदार होगा सरकारों को झुकना होगा राष्ट्रीय नेतृत्व का हर आदेश दिल्ली मिल जुल कर पूरा करेगी। राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष ललिता अध्यापक ने अपने संबोधन में कहा जिनके पेट भरे हैं वह भूखों की लड़ाई कैसे लड़ेंगे? यह सोचना होगा? यह जानना होगा कि हम अपने हक अधिकार की लड़ाई किन लोगों के हाथ में दें रहे है? उनका मकसद क्या है? वो पेंशन डकार कर अपना नाम चमकाना चाहते है या न्याय दिलाना चाहते है?यही वजह है की न्यू मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी से लेकर पूरे देश में एक-एक कार्यकर्ता पदाधिकारी हमारे संघ और संगठन में एनपीएस का ही साथी जुड़ा है। यह लड़ाई एनपीएस के ही भाई बहन मजबूती से पूरे देश में लड़ रहे हैं हम लड़ेंगे जीतेंगे भी,मतलब साफ है इस आंदोलन में हमें न दलों के दलाल चाहिए ना दलाली और ओपीएस डकारने वाले तथाकथित कर्मचारी नेता अपना मकसद ओपीएस है भाई, हम देश और दिल्ली के हर एनपीएस कर्मचारी को संघ के साथ जोड़ेंगे साथ संघर्ष करेंगे साथ लड़ेंगे साथ जीतेंगे। जिनके खाते में पुरानी पेंशन है उनका खाता हमारे संघ में संगठन में किसी भी हाल में नहीं खुलेगा यह साफ है। इस सभा में शिक्षा विभाग से विजुअल डिज़ाइनर कुमार शाहिल , मीडिया हेड मो शोएब मीडिया प्रभारी प्रियका पवार, विक्की कपूर, संगठन सचिव विकास, उपाध्यक्ष आदर्श,प्रदेश सह सचिव रवि यादव , टेक्निकल हेड वैभव त्यागी, सोनू यादव,महेश त्यागी आदि मौजूद रहे।