स्वर्णकार समाज ने मनाई अजमीढ़ देव की जयंती
भोपाल। स्वर्णकार समाज द्वारा राजधानी स्थित रविंद्र भवन के सामने स्वर्णकार पार्क में समाज के आराध्य देव अजमीढ़ देव की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में प्रदेश भर के समाज के लोग शामिल हुए। राज्य सरकार के मंत्री गौतम टेटवाल भी शामिल हुए। मंत्री टेटवाल ने समाज के लोगों को एकजुट रहने का संदेश दिया। स्वर्णकार समाज के महामंत्री राजेश सोनी ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन स्वर्णकाला बोर्ड के अध्यक्ष दुर्गेश सोनी के नेतृत्व में मनाया गया और कार्यक्रम में शामिल हुए मंत्री गौतम टेटवाल को समाज की मांगों के अवगत कराया गया। समाज के पदाधिकारी जौहरी कमल सोनी ने बताया कि एकता में ही बल होता है समाज के लोगों को एकजुट रहना होगा। एकता को ही महत्वपूर्ण मानकर भगवान अजीमगढ़ की जयंती मनाई गई । इस अवसर पर समाज को मजबूत करने की बात रखी गई ।कुछ लोग समाज में भ्रम की स्थिति बना रहे हैं उनसे जागरूक रहने की आवश्यकता है।