पूर्व विधायक के घर रिवेरा टाउन में हुई 15 लाख रूपये की चोरी का थाना कमला नगर ने किया खुलासा
घर में काम करने वाली नौकरानी तनु शर्मा निकली चोरी की मास्टर माइंड
पुलिस ने अभी तक किये 06 लाख 30 हजार रूपये नगद जप्त, व 01 लाख 70 हजार रूपये का घरेलू सामान कुल 08 लाख रूपये का मशरूका किया जप्त।
आरोपिया तनू शर्मा के साथ शामिल थी उसकी बहन पलक शर्मा, कर रही थी पिछले डेढ़ महीने से धीरे-धीरे नगदी चोरी।
आरोपिया तनू शर्मा ने अपने प्रेमी निखिल पटेल निवासी-रीवा को दिये नगदी व किये ऑनलाईन ट्रांसफर चोरी के पैसे
आरोपिया तनू शर्मा व पलक शर्मा ने अपनी माँ सोना शर्मा से की चोरी के रूपयो की हिस्सेदारी
आरोपिया तनू शर्मा व पलक शर्मा ने चोरी के पैसो से की घर के सामान वाशिंग मशीन , डबल बैड, गद्दा, अलमारी एवं करवाचौथ की खरीददारी।
पुलिस ने आरोपिया तनू शर्मा, पलक शर्मा, मां सोना शर्मा को लिया पुलिस रिमांड पर।
आरोपी तनू शर्मा के प्रेमी निखिल पटेल को रीवा से गिरफ्तार कर लिया गया पुलिस रिमाण्ड पर।
शहर में अपराध व हो रही चोरियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अवधेश गोस्वामी द्वारा आरोपियों की तलाश व माल पतारसी हेतु निर्देशित किया गया है l
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-01 श्रीमती प्रियंका शुक्ला, अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे ,सहायक पुलिस आयुक्त टी.टी.नगर श्री चंद्रशेखर पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना कमला नगर सुश्री निरूपा पाण्डेय द्वारा चोरी की पतारसी हेतु टीम गठित कर लगाया गया ।
घटना का विवरण– फरियादिया सविता दीवान पति आर डी शर्मा उम्र 58 साल निवासी म0न0 97 , फेस 2 रिवेरा टाउन थाना कमला नगर भोपाल मो. 9827236807 ने थाना रिपोर्ट किया कि मै मनाली घूमने के दौरान मेरे घर से मेरे ब्रीफकेस मे रखे 15 लाख रूपये में से साढे 13 लाख रूपये चोरी हो गये है तथा डेढ़ लाख रूपये ब्रीफकेस में रखे हुए है। की रिपोर्ट पर अपराध क्र 503/2024 धारा 305 बी एन एस का कायम कर विवेचना में लिया गया।
*पुलिस कार्यवाही-*
विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में संदेह के आधार पर घर में काम करने वाली नौकरानी तनू शर्मा से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने अपना चोरी करना स्वीकार किया एवं बताया कि मेरे साथ मेरी छोटी बहन पलक शर्मा भी चोरी करने आई थी। हम दोनो पिछले डेढ़ महीने से मैडम के घर में रखे ब्रीफकेस से धीरे-धीरे रूपये चोरी कर रहे थे। हमने अपनी चोरी का हिस्सा अपनी मां सोना शर्मा व प्रेमी निखिल पटेल निवासी-रीवा को चोरी के पैसे दिये थे। जिस बावत् प्रकरण मे धारा 137(2) ,306 बी.एन.एस का इजाफा किया जाकर चारों आरोपीगण को पुलिस रिमांड पर लिया जाकर अभी तक कुल 06 लाख 30 हजार रूपये नगदी एवं चोरी के पैसो से खरीदा हुआ 01 लाख 70 हजार रूपये का घरेलू सामान जप्त किया गया। पूछताछ जारी है। जिसमे और खुलासा होने की संभावना है।
*नाम पता गिरफ्तार आरोपीगण-*
1. तनु शर्मा पति अभिमन्यु दुबे उम्र 22 साल निवासी पता सी-5/एस-7 राहुल नगर मल्टी जिला भोपालl
2. पलक शर्मा पिता ओमप्रकाश शर्मा उम्र 18 साल निवासी सदर
3. सोना शर्मा पति ओमप्रकाश शर्मा उम्र 40 साल निवासी सदर
4. निखिल पटेल पिता रामनिवास पटेल निवासी वार्ड क्र. 02 लखोरी बाग थाना सिटी कोतवाली जिला रीवा
*कुल जप्त मशरूका-*
06 लाख 30 हजार रूपये नगद जप्त, व 01 लाख 70 हजार रूपये का घरेलू सामान कुल 08 लाख रूपये का मशरूका
*सराहनीय भूमिका-* निरीक्षक निरूपा पाण्डेय, उनि शैलेन्द्र सिंह, उनि मिथलेश भारद्वाज, उनि राघवेन्द्र सिंह सिकरवार, सउनि मोह.सादिक खान, प्रआर रामविलास, मुकेश सिंह , छत्रपाल , कमलेश अश्वारे, गोविंद यादव, कपिल लोधी, मप्रआर डाली चौरसिया, आर कमलेश कुशवाहा, मआर सुनीता कलमे, दीपमाला, रश्मि, सृष्टि, आरती, सावित्री,अनीता, अर्चना परते।