खबरमध्य प्रदेश
पकवानों की खुशबू से महका करियर कॉलेज कालेज का परिसर
भोपाल। करियर कॉलेज में दिवाली के पूर्व दिवाली उत्सव पोटलक पार्टी के द्वारा मनाया गया,जिसमें सभी समस्त फैकल्टी मेंबर्स और स्टाफ ने अपने-अपने घरों से विभिन्न तरह के पकवान बनाकर इसको सेलिब्रेट किया। भेलपुरी, छोले भटूरे, गुलाब जामुन, रसगुल्ला, गुजिए राजमा चावल,इडली, अप्पे,वेज पुलाव लखनऊ मुजाफिर साबूदाने की खिचड़ी आदि पकवानों की खुशबू से महक उठा कैरियर कॉलेज का ऑडिटोरियम कार्यक्रम का आरंभ अध्यक्ष श्री मनीष राजोरिया प्राचार्य डॉक्टर चरणजीत कौर द्वारा करते हुए सभी व्यंजनों की प्रशंसा की गई प्राचार्य डॉक्टर चरणजीत कौर ने कहा कि इस तरह के आयोजन आपसी सौहार्द को बढ़ाते हैं और एक दूसरे की संस्कृति को पकवानों को समझने में सहायक होते हैं।