खबरमध्य प्रदेश

कांग्रेस नेता अजय सिंह ने अपने ही पार्टी पर उठाए सवाल

भोपाल।  प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस में एक बार फिर आंतरिक  कलह खुलकर सामने आई  है। मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने प्रदेश में कांग्रेस की नवगठित कार्यकारिणी को लेकर सवाल उठाते हुए जमकर निशाना साधा है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे अर्जुन सिंह के पुत्र और चुरहट से विधायक अजय सिंह राहुल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का नाम लिए बगैर उनको पार्टी की दुर्दशा के लिए जिम्मेदार ठहराया है । अजय सिंह ने एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस इन्हीं लोगों को ही इसारे तथा निर्णय पर पार्टी चल रही है और आज जो पार्टी की दुर्दशा है उसके लिए यही जिम्मेदार हैं । इसके अलावा अजय सिंह राहुल ने कांग्रेस के नेतृत्व पर विंध्य क्षेत्र की उपेक्षा का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि जो नेता 20 साल से पार्टी को चला रहे हैं, उन्होंने ही पार्टी का बंटाधार किया है। अजय सिंह ने हालांकि किसी का नाम नहीं लिया लेकिन साफतौर पर उनका इसारा कांग्रेस के शीर्ष नेताओं और कमलनाथ तथा दिग्विजय सिंह की ओर था। बगावती तेवर में दिखे अजय सिंह ने कहा कि समय आने पर नेताओं के नाम का खुलासा करेंगे।

पार्टी में अजय सिंह को किया जा रहा दरकिनार

कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा कमान संभालने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी सहित कई नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। पटवारी वरिष्ठ नेताओं के बीच समन्वय स्थापित करने में सफल नहीं साबित हो रहे हैं। अजय सिंह राहुल विंध्य क्षेत्र में खासा प्रभाव रखते हैं, विधानसभा 2024 के चुनाव में कयी दिग्गज हारे लेकिन अजय सिंह अपनी चुरहट विधानसभा सीट से अच्छे मतों से जीत दर्ज की थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button