समाजवादी पार्टी ने भोपाल में 25 हजार स्क्वेयर फीट और खजुराहो में खरीदी है साढ़े सात एकड़ जमीन
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महंगी जमीनें खरीद कर दी है सौगात
भोपाल। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राजधानी भोपाल के एयरपोर्ट के सामने 25 हजार स्क्वेयर फीट जमीन खरीदी है। इसके अलावा अखिलेश ने छतरपुर जिले के खजुराहो में साढ़े सात एकड़ जमीन खरीद कर पार्टी को कार्यालय बनाने के लिए दी है। गत 10 अक्टूबर को एयरपोर्ट गांधी नगर भोपाल के सामने पार्टी कार्यालय के लिए भूमि पूजन किया गया। अखिलेश यादव मध्यप्रदेश में पार्टी के साथ ही प्रापर्टी को मजबूत कर रहे हैं।भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के अलावा दूसरे दलों का कोई जमीनी आधार नहीं है। समाजवादी पार्टी, बसपा और आम आदमी पार्टी जैसे दलों का प्रदेश में जनाधार किसी से छिपा नहीं है। खास तौर पर समाज वादी पार्टी का प्रदेश में न तो कोई विधायक और न हीं सांसद यहां तक कि पार्टी समर्थित पार्षद भी नहीं है। गत विधानसभा चुनाव में पार्टी का वोट प्रतिशत भी दो फीसदी से कम रहा है। फिर भी समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश में अपने इन्फ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है। सपा प्रमुख द्वारा मध्यप्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक खजुराहो में साढ़े सात एकड़ जमीन खरीदना कयी सवाल खड़े कर रहा है । क्या सपा राज्य में इतना बड़ी पार्टी हो गई है कि साढ़े सात एकड़ जमीन में भव्य कार्यालय का निर्माण करेगी, दूसरा क्या किसी ने इतनी अधिक जमीन उपहार में उपलब्ध कराई है। सबसे रोचक बात है कि भोपाल में जब एयरपोर्ट के सामने सड़क से लगे प्राइम लोकेशन पर 25 हजार स्क्वेयर फीट के कार्यालय का भूमि पूजन हुआ तो पूरे प्रदेश से आए पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को मिला कर 25 लोग भी मौजूद नहीं थे।