ऊर्जा विभाग द्वारा 4300 पदों पर सीधी भर्ती का स्वागत सभी शासकीय विभागों / अर्द्ध शासकीय संस्थाओं मे पुनर्नियुक्ति प्रथा समाप्त कर सीधी भर्ती की जाए
भोपाल।अर्द्ध शासकीय अधिकारी कर्मचारी सार्वजानिक उपक्रम संघ के प्रांताध्यक्ष अरुण वर्मा एवं सेमी गवरमेन्ट एम्प्लाइज फेडरेशन के प्रांताध्यक्ष अनिल बाजपेई ने ऊर्जा विभाग द्वारा 4300 पदों पर सीधी भर्ती का स्वागत किया है वरिष्ठ कर्मचारी नेता अरुण वर्मा एवं अनिल बाजपेई ने बताया कि शासकीय विभागों/अर्द्ध शासकीय निगम मंडालों सहकारी संस्थाओं मे हजारों की संख्या मे सेवानिवृत के बाद 63 वर्ष से 75 वर्ष के सेवानिवृत के बाद पुनर्नियुक्ति पर कार्य कर रहें है जिसकी वजह से बेरोजगार युवाओं को रोजगार नही मिल रहा है परिणामस्वसरूप लाखों की तादाद मे बेरोजगार युवा रोजगार की तलाश मे दर दर् भटक रहें है जो कि किसी भी दृष्टि से न्यायसंगत नही है।अत: वरिष्ठ कर्मचारी नेता अनिल बाजपेई एवं अरुण वर्मा ने मुख्य मंत्री से अनुरोध किया है कि बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए सभी विभागों एवं अर्द्ध शासकीय संस्थाओं मे सेवानिवृत के बाद पुनर्नियुक्ति प्रथा समाप्त कर शासकीय विभागों एवं अर्द्ध शासकीय निगम मंडल सहकारी संस्थाओं मे सीधी भर्ती कर बेरोजगारों को रोजगार के अवसर प्रदान किया जाये ।
अनिल बाजपेई। अरुण वर्मा
प्रांताध्यक्ष प्रांताध्यक्ष