● निसान मोटर इंडिया ने पूरे भारत में अपनी सभी डीलरशिप पर एंगेजिंग एक्सपीरियंस एवं शानदार पुरस्कारों के साथ एक्सक्लूसिव वीकेंड कार्निवल की शुरुआत की
● ग्राहक इस दौरान निसान के नए मॉडल्स देख सकेंगे, टेस्ट ड्राइव कर सकेंगे और परिवार के लिए विशेष रूप से तैयार फन एक्टिविटीज का आनंद भी ले सकेंगे
गुरुग्राम, 18 नवंबर, 2024: निसान मोटर इंडिया ने 15 से 17 नवंबर के बीच देश के सभी डीलरशिप नेटवर्क पर ‘वीकेंड कार्निवल’ शुरू करने की घोषणा की है। वीकेंड कार्निवल का लक्ष्य निसान के मौजूदा एवं संभावित ग्राहकों एवं उनके परिजनों को आकर्षक पुरस्कार, लकी ड्रॉ और फन एक्टिविटीज के माध्यम से यादगार अनुभव प्रदान करना है।
निसान के सभी शोरूम में निसान के मॉडल्स के इंटरैक्टिव शोकेस के साथ ग्राहकों का स्वागत किया जाएगा। वीकेंड कार्निवल के दौरान आने वाले अतिथि नई निसान मैग्नाइट और निसान एक्स-ट्रेल की टेस्ट ड्राइव ले सकेंगे और परिवार को ध्यान में रखकर तैयार किए गए गेम्स एवं कॉन्टेस्ट में हिस्सा भी ले सकेंगे। इस दौरान हर उम्र के बच्चों के लिए एक प्ले कॉर्नर भी रहेगा।
वीकेंड कार्निवल के दौरान मौजूदा ग्राहक निसान को लेकर अपने यादगार क्षणों, उत्सवों और ड्राइविंग के अनुभव या निसान से जुड़ा कोई भी ऐसा अनुभव साझा कर सकेंगे, जो उनके दिल के करीब है। इतना ही नहीं, इसमें आने वाले ग्राहक #NissanFamilyConnect के साथ अपने सोशल मीडिया हैंडल पर वीडियो भी अपलोड कर सकेंगे।
निसान मोटर इंडिया ने मैग्नाइट के मौजूदा ग्राहकों और नई निसान मैग्नाइट के संभावित ग्राहकों एवं उनके परिजनों को फैमिली फन, शानदार पुरस्कार एवं यादों के साथ एक यादगार वीकेंड का हिस्सा बनने के लिए नजदीकी निसान डीलरशिप पर आमंत्रित किया है।