एजुकेशनमध्य प्रदेश

विजननेक्स्ट का मुख्य मिशन भारत के फैशन परिदृश्य की विविधता और जटिलता को समाहित करना है

विजननेक्स्ट : ट्रेंड इनसाइट एंड फॉरकास्टिंग लैब, विजननेक्स्ट प्रयोगशाला आयोजित

भोपाल। राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट/NIFT) भोपाल में आज दिनांक 09/01/2025 को विजननेक्स्ट : ट्रेंड इनसाइट एंड फॉरकास्टिंग लैब, विजननेक्स्ट प्रयोगशाला, निफ्ट की एक पहल पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस पहल को 5 सितंबर 2024 को वस्त्र मंत्री  गिरिराज सिंह  ने पहली भारत-विशिष्ट द्विभाषी फैशन ट्रेंड बुक, “परिधि 24×25” और एक वैब पोर्टल को गणमान्य व्यक्तियों क्रमशः  पबित्रा मार्घेरिटा,  विदेश एवं वस्त्र राज्य मंत्री;  रचना शाह, सचिव वस्त्र;  रोहित कंसल,अपर सचिव वस्त्र की उपस्थिति में लॉन्गचैम्प हॉल, ताजमहल होटल नई दिल्ली में लॉन्च किया। विजननेक्स्ट का मुख्य मिशन भारत के फैशन परिदृश्य की विविधता और जटिलता को समाहित करना, व्यवसायों, डिजाइनरों, ब्रांडों, खुदरा विक्रेताओं, शिल्पकारों और बुनकरों को भारतीय उपभोक्ता की विकसित आवश्यकताओं का आंकलन करने और अनुकूलन हेतु सशक्त बनाना है। विजननेक्स्ट भारत के फैशन और खुदरा बाजार के लिए अद्वितीय अनुसंधान और ट्रेंड इनसाइट प्रदान करने पर केन्द्रित है। विजननेक्स्ट भारत को ट्रेंड फॉरकास्टिंग (रुझान पूर्वानुमान) में एक वैश्विक प्रणेता के रूप में स्थापित करता है। ट्रेंड फॉरकास्टिंग (रुझान पूर्वानुमान) में भारत का प्रवेश कई मायनों में फायदेमंद है जैसे कि: यह वैश्विक फॉरकास्टिंग एजेंसियों पर निर्भरता को कम करता है, भारतीय फैशन उपभोक्ताओं में विशिष्ट अंतर्दृष्टि प्रदान करता है, सूचना प्रौद्योगिकी में भारत की शक्ति को वस्त्र के साथ एकीकृत करता है, और कृत्रिम और मानव बुद्धि का संगम करता है। विजननेक्स्ट विभिन्न शैक्षणिक पाठ्यक्रम, कार्यशालाएं और ट्रेंड से संबंधित परामर्श सेवाएं भी प्रदान करता है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और इमोशनल इंटेलिजेंस (ईआई) के संयोजन से, विजननेक्स्ट ने एक स्वदेशी फॉरकास्टिंग (पूर्वानुमान) प्रणाली विकसित की है जो विशेष रूप से भारतीय बाजार की अनूठी गतिशीलता के लिए उपयुक्त है। सुप्रिया यादव, सह-प्राध्यापक, विजननेक्सट नोडल अधिकारी निफ्ट भोपाल द्वारा इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन किया गया। इस कार्यक्रम में विजननेक्सट और परिधि 24×25- पहली भारत-विशिष्ट द्विभाषी फैशन ट्रेंड बुक और एक वैब पोर्टल की विस्तृत जानकारी एक प्रेजेंटेशन के साथ इस विषय से संबंधित एक डॉकयुमेंटरी के द्वारा साझा की गई। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में संस्थान के निदेशक ले. कर्नल आशीष अग्रवाल, डॉ. देबोज्योति गांगुली, सह प्राध्यापक व परिसर शैक्षणिक समन्वयक(सीएसी), डॉ. हेमा दुबे सहायक प्राध्यापक, प्रभारी आईटी एवं वैबमास्टर , डॉ. राजदीप सिंह खनूजा, सहायक प्राध्यापक निफ्ट भोपाल,  सिकन्दर बख़्त प्रभारी प्रशासन, और संकाय सदस्यों और कर्मचारियों व फ़ैशन कम्युनिकेशन विभाग के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
निदेशक निफ्ट भोपाल ने इस कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रश्न उत्तर सत्र में यह कहा कि अभी तक हम पाश्चात्य संस्कृति के अनुरूप फैशन को अपना रहे थे लेकिन अब यह दौर आ गया है कि निफ्ट के जरिए भारत के फैशन को पाश्चात्य संस्कृति या वैश्विक जगत अपनाएगा।
इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) भोपाल चैप्टर के अध्यक्ष  मनोज द्विवेदी, सचिव  पंकज मिश्रा,  राजेश यादव और प्रकाश सकाले, सेवानिवृत अतिरिक्त निदेशक, जनसम्पर्क विभाग, मध्यप्रदेश शासन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button