विदेश

ट्रंप को बड़ी राहत, कोर्ट ने हश मनी केस में बिना शर्त किया बरी

नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले बड़ी राहत मिली है। बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट ने हश मनी केस में फैसला सुनाते हुए उनके आपराधिक चुप्पी धन मामले (हश मनी केस) में बिना शर्त बरी कर दिया गया है। इस मामले में न्यूयॉर्क के न्यायाधीश जुआन एम मर्चेन ने डोनाल्ड ट्रंप से कहा- ‘उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप को यह बताने में बहुत मेहनत की कि उनके साथ इस न्यायालय में सामान्य आरोपी की तरह ही व्यवहार किया गया।’ इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप को जेल की सजा या जुर्माने से मुक्त होकर व्हाइट हाउस लौटने की आजादी मिल गई है।

34 संगीन आरोप – फिर भी राष्ट्रपति चुनाव जीते ट्रंप
पूर्व और भावी राष्ट्रपति पर 34 संगीन अपराधों का आरोप लगाया गया था। ये मुकदमा लगभग दो महीने तक चला और हर मामले में जूरी ने उन्हें दोषी ठहराया। लेकिन अदालत में पेश किए गए मामले और निजी जीवन से जुड़े आरोपों के बावजूद, यह उनकी राजनीतिक लोकप्रियता को नुकसान नहीं पहुंचा पाया, और उन्होंने दोबारा चुनाव जीत लिया।

जज जुआन एम. मर्चेन ने क्या की टिप्पणी
मामले में मैनहट्टन के न्यायाधीश जुआन एम. मर्चेन रिपब्लिकन नेता को चार साल तक की सजा सुना सकते थे। लेकिन उन्होंने ऐसा फैसला दिया, जो संवैधानिक विवादों से बचाते हुए मामला खत्म करता है। इस फैसले से ट्रंप अमेरिका के पहले ऐसे व्यक्ति बन गए, जो गंभीर अपराध में दोषी होने के बावजूद राष्ट्रपति पद संभालेंगे। जज मर्चन ने कहा कि किसी भी अन्य अभियुक्त की तरह, सजा देने से पहले उन्हें सभी परिस्थितियों पर विचार करना होता है। हालांकि, ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद उन्हें मिलने वाली संवैधानिक सुरक्षा बाकी सभी बातों से अधिक महत्वपूर्ण है। ‘इन संवैधानिक सुरक्षा उपायों के बावजूद, एक बात स्पष्ट है कि ये सुरक्षा जूरी के फैसले को मिटा नहीं सकती’।

ट्रंप ने दोहराया- उन्होंने कोई अपराध नहीं किया
नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति फ्लोरिडा में मौजूद अपने घर से वर्चुअल रूप से अदालत की कार्यवाही में शामिल हुए। इस दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनका आपराधिक मुकदमा और दोषसिद्धि ‘एक बहुत ही भयानक अनुभव रहा है’ और उन्होंने जोर देकर कहा कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है। उन्होंने फिर से इस मामले की निंदा की। ट्रंप ने इस मामले को ‘राजनीतिक बदले की कार्रवाई’ और ‘न्यूयॉर्क के लिए शर्मिंदगी’ करार दिया। उन्होंने कहा कि यह मामला उनकी छवि खराब करने के लिए लाया गया था ताकि वह चुनाव हार जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

अभियोजन पक्ष ने किया फैसले का समर्थन
अभियोजन पक्ष ने इस फैसले का समर्थन किया, लेकिन ट्रंप की तरफ से न्यायिक प्रणाली पर किए गए हमलों की आलोचना की। उन्होंने कहा कि ट्रंप ने जूरी के फैसले और न्याय प्रणाली के प्रति अवमानना फैलाई है, जिससे जनता में न्याय प्रणाली की छवि खराब हुई है और अदालत से जुड़े अधिकारियों की सुरक्षा खतरे में पड़ी है। मामले में डोनाल्ड ट्रंप के वकील टॉड ब्लांश ने कहा कि यह मामला कानूनी रूप से नहीं लाया जाना चाहिए था और ट्रंप इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे।

क्या है हश मनी मामला?
एडल्ट स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स ने दावा किया था कि करीब एक दशक पहले डोनाल्ड ट्रंप ने उनके साथ यौन संबंध बनाए थे। वहीं इस मामले में डोनाल्ड ट्रंप ने 2016 में राष्ट्रपति चुनाव से पहले उन्हें चुप रहने के लिए 1.3 लाख डॉलर (का भुगतान किया था। इसके बाद में डोनाल्ड ट्रंप को भुगतान को छुपाने के लिए व्यावसायिक रिकॉर्ड में हेराफेरी करने का दोषी पाया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button