बिज़नेस

अगले हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे 5 नए आईपीओ, 8 की होगी लिस्टिंग

दलाल स्ट्रीट पर अगले हफ्ते भी हलचल जारी रहेगी। आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए यह सप्ताह एक्शन से भरपूर होने वाला है। 13 से 17 जनवरी के बीच प्राइमरी मार्केट में 5 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं। इनमें से एक मैनबोर्ड और 4 SME IPO हैं। इसके अलावा, प्राइमरी मार्केट में 8 कंपनियां भी डेब्यू करेंगी। निवेशकों की नजर इन कंपनियों के शेयरों पर भी रहेंगी। आइए अगले सप्ताह IPO स्पेस में होने वाली सभी प्रमुख घटनाओं पर एक नजर डालते हैं…

Laxmi Dental IPO: 13 जनवरी से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा

लक्ष्मी डेंटल का आईपीओ सोमवार, 13 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और बुधवार, 15 जनवरी को बंद होगा। आईपीओ के माध्यम से कंपनी की योजना 698.06 करोड़ रुपये जुटाने की है।

लक्ष्मी डेंटल आईपीओ 698.06 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। इसमें 138.00 करोड़ रुपये के 32.24 लाख नए शेयरों का फ्रेश इश्यू और 560.06 करोड़ रुपये के 1.31 करोड़ शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है।

कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 407 से 428 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है। खुदरा निवेशकों के लिए न्यूनतम लॉट साइज 33 शेयर है।

आईपीओ का आवंटन 16 जनवरी 2025, गुरुवार को फाइनल होने की उम्मीद है। लक्ष्मी डेंटल आईपीओ की संभावित लिस्टिंग डेट 20 जनवरी 2025 तय की गई है। यह मैनबोर्ड आईपीओ BSE और NSE पर लिस्ट होगा।

13 से 17 जनवरी के बीच दांव लगाने के लिए खुलेंगे 4 SME IPO

काबरा ज्वेल्स लिमिटेड और रिखव सिक्योरिटीज लिमिटेड का SME इश्यू बुधवार, 15 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और 17 जनवरी, 2025 को बंद होंगे। इन SME IPO की संभावित लिस्टिंग डेट बुधवार, 22 जनवरी तय की गई है।

काबरा ज्वेल्स का लक्ष्य आईपीओ के माध्यम से निवेशकों से 40 करोड़ रुपये जुटाना है। वहीं, रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ से 88.82 करोड़ रुपये जुटाएगी। काबरा ज्वेल्स की लिस्टिंग NSE SME और रिखव सिक्योरिटीज की लिस्टिंग BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी।

इसी तरह से लैंड इमिग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड आईपीओ 16 जनवरी को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 20 जनवरी को बंद होगा। वहीं, ईएमए पार्टनर्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ 17 जनवरी को खुलेगा और 21 जनवरी को बंद होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button