खेल
मार्च में होगा आईपीएल 2025 का आगाज


रविवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि टूर्नामेंट का आगाज 23 मार्च को होगा, लेकिन आईपीएल की संचालन समिति के एक सदस्य ने स्पष्ट किया कि यह 20 या 21 मार्च को ही शुरू होगा। इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग के कार्यक्रम पर भी बड़ी जानकारी आई है।
कोलकाता में खेला जाएगा पहला और आखिरी मुकाबला
आईपीएल के 18वें संस्करण का आगाज 21 जनवरी को होगा जबकि फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा। ईएसपीएनक्रिकइनफो की रिपोर्ट के अनुसार, टूर्नामेंट का पहला और अंतिम मुकाबला कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में खेला जाएगा। वहीं, महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत सात फरवरी से होगी जिसका फाइनल मैच दो मार्च को खेला जाएगा।



