Miss MP 2025: मैहर की पलक गुप्ता ने जीता मिस एमपी का खिताब, राष्ट्रीय स्तर पर बनाना चाहती हैं ऐसी पहचान

साल 2025 मिस मध्य प्रदेश प्रतियोगिता में मैहर की पलक गुप्ता ने खिताब हासिल किया है. इस मौके पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है. जीत के मौके पर पलक
Miss Madhya Pradesh Palak Gupta: मध्य प्रदेश के मैहर (Maihar) जिले के छोटे से गांव रामनगर की रहने वाली पलक गुप्ता (Palak Gupta) ने मिस मध्य प्रदेश (Miss MP 2025) का खिताब जीतकर न केवल अपने शहर, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है. हाल ही में आयोजित मिस मध्य प्रदेश 2025 प्रतियोगिता में पलक ने अपनी प्रतिभा, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत के बल पर यह खिताब अपने नाम किया. पलक गुप्ता के घर पहुंची एनडीटीवी की टीम ने पलक गुप्ता से बात की.
फाइनल राउंड में दिखाया अनोखा प्रदर्शन
इंदौर में आयोजित इस प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में पलक ने अपनी बौद्धिकता और स्टाइल से सभी जजों का दिल जीत लिया. प्रतियोगिता के दौरान उन्होंने अपनी सामाजिक सोच और व्यक्तित्व का बेहतरीन प्रदर्शन किया. जजों ने उनके आत्मविश्वास, व्यक्तित्व, और सवालों के जवाब देने की क्षमता की जमकर सराहना की.
पलक की ऐसी है सफलता की कहानी
पलक गुप्ता का कहना है कि उनका हमेशा से सपना हमेशा से बड़ा था. मैहर जैसे छोटे शहर से ताल्लुक रखने वाली पलक ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और लगन से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. अपनी पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने फैशन और मॉडलिंग में भी रुचि दिखाई और इस क्षेत्र में खुद को साबित करने के लिए कड़ी मेहनत की.
.