खबरमध्य प्रदेश

जैन सोशल ग्रुप “चंदनबाला 308” भोपाल का शपथ ग्रहण संपन्न

कल्पना के एल जैन बनीं अध्यक्ष,नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन,नव निर्वाचित सदस्यों ने ली शपथ

शपथ ग्रहण के अवसर पर 8 नए सदस्यों को किया गया शामिल

जैन सोशल ग्रुप “चंदनबाला 308” का शपथ ग्रहण समारोह एवं नूतन वर्षाभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन प्रोफेसर कॉलोनी स्थित दिगम्बर जैन मंदिर प्रांगण में गरिमामय रुप से संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी सदस्यों का तिलक एवं पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। मंचासीन मुख्य अतिथियों के रूप में मध्य प्रदेश रीजन के पदाधिकारी गणों में पूर्व वाइस प्रेसीडेंट एवं ID JSGIF श्री मनीष कोठारी जी, उज्जैन, पूर्व सेक्रेटरी जनरल एवं ID JSGIF श्री एच एल मेहता जी,देवास, पूर्व एमपी रीजन चेयरमैन एवं ID श्री अमर जैन, भोपाल, झोन को-ऑर्डिनेटर, एमपी रीजन संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती सुषमा सुनील गंगवाल, भोपाल, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुधा काला जी का पुष्प वर्षा , शॉल, श्रीफल, मालाओं के साथ मंगल तिलक लगाकर अतिथि स्वागत सत्कार की परम्परा का अभूतपूर्व आयोजन किया गया, तत्पश्चात JSGIF के उपाध्यक्ष श्री हेमंत जी जैन खाचरोद द्वारा समस्त पदाधिकारियों तथा संचालक मंडल को क्रमानुसार पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
हेमलता जैन रचना ने बताया कि नव निर्वाचित कमेटी के सदस्यों ने भारतीय परम्परा का निर्वाहन करते हुए श्री 1008 भगवान महावीर स्वामी जी के चित्र का अनावरण कर, दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ कर आयोजन को भव्यता प्रदान की। नन्ही-मुन्नी बच्चियों के सुन्दर से समूह द्वारा प्रस्तुत मनमोहक मंगलाचरण के पश्चात् स्वागत नृत्य की प्रस्तुति ने समां बाँध दिया। इस अवसर पर कमेटी के सदस्यों द्वारा पूर्व अध्यक्ष, नये सदस्यों तथा बुजुर्ग दंपत्तियों के सम्मान के साथ ही “डिजिटल अरेस्ट” जैसी घटनाओं से सचेत रहने हेतु शिक्षाप्रद प्रस्तुति दी गयी। नव निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती कल्पना जैन ने अपनी नवीन कमेटी का गठन करते हुए वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती सुषमा डी. के. जैन, उपाध्यक्ष श्रीमती सिम्मी संजय गंगवाल, श्रीमती विनीता विपिन सिंघई, सचिव श्रीमती अंजना राजेश रावत, सह सचिव श्रीमती राखी अमित जैन, श्रीमती अनीता रंजन जैन, कोषाध्यक्ष श्रीमती रानी विजय बोहरा, सह कोषाध्यक्ष श्रीमती संगीता वीरेंद्र अजमेरा, सांस्कृतिक सचिव श्रीमती वंदना राजेश जैन, श्रीमती श्रद्धा अनिल जैन, पी.आर.ओ. श्रीमती ममता राजेश जैन सहित कार्यकारिणी संचालक सदस्यों में श्रीमती राजमाला विमल भंडारी, श्रीमती कविता दीपक नरपत्या, श्रीमती अर्चना शैलेन्द्र जैन, श्रीमती सुनीता राजकुमार जैन, श्रीमती नीलम राजेंद्र आबकारी जैन, श्रीमती ममता नितिन जैन को पद भार सौंपा।
जैन सोशल ग्रुप JSG चंदनबाला 308 के शपथ ग्रहण के अवसर शामिल 8 नए सदस्यों सहित विशेष रूप से आमंत्रित अतिथियों का भी कार्यकारिणी द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण नव निर्वाचित सदस्यों की ढोल नाद एवं पुष्पवर्षा के मध्य स्टेज पर शानदार एंट्री रही। इसके साथ ही सदस्यों का दंपत्ति के रूप में शपथ ग्रहण का आयोजन कर पुरुष वर्ग को पुष्प गुच्छ तथा महिला मंडल को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पंचायत कमेटी ट्रस्ट तथा जैन समाज अध्यक्ष श्री मनोज बांगा जी, मंगलवारा जैन मंदिर के अध्यक्ष आदित्य मन्या जैन, के एल जैन, राकेश जैन, हेमलता जैन रचना, मनीष जैन, अरुण सारणी, निकिता सारणी, सुरताल के संस्थापक विमल भंडारी, सुप्रसिद्ध रंगमंच कलाकार अखिलेश जैन सहित भोपाल शहर के कई जैन मंदिरों के अध्यक्षों, वरिष्ठजनों, समाजजनों, गणमान्य जनों एवं पूर्व पदाधिकारीगणों ने सपरिवार अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज़ कर आयोजन में चार चाँद लगा दिए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक साथ सुस्वादु भोजन करते हुए नवनिर्वाचित समिति को नवीन कार्यकाल हेतु उज्जवल भविष्य तथा सफलता की शुभकामनायें प्रेषित कर अन्य आयोजनों में अपनी सक्रिय सहभागिता तथा उत्कृष्ट समाज सेवा हेतु अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हुए सहर्ष विदा ली।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button