एजुकेशनमध्य प्रदेश
शासकीय कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य डा.उषा भदौरिया के कुशल निर्देशन और श्रीमती कीर्ति जादौन के सहयोग से कक्षा 12वीं की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित

29 जनवरी 2025 को शासकीय कस्तूरबा कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्राचार्य डा.उषा भदौरिया के कुशल निर्देशन और श्रीमती कीर्ति जादौन के सहयोग से कक्षा 12वीं की छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें 11वीं कक्षा की छात्राओं की ओर से कई रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई साथ ही प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 12वीं की रेखा बघेल को मिस कस्तूरबा चुना गया इसी के साथ अत्यधिक उपस्थित के लिए चांदनी पाटस्कर तथा अनुशासन के लिए शिवानी पंडा को पुरस्कृत किया गया इसके अलावा खूबसूरत बालों आंखों त्वचा व मुस्कान के लिए भी पुरस्कार दिए गए।