60 साल से अधिक के बुजुर्ग म्यूजिक मास्टर्स में दिखाएंगे गीत और संगीत का हुनर
भोपाल, 31 दिसंबर।जब 2018 में म्यूजिक मास्टर्स की स्थापना हुई उस समय ग्रुप उद्देश्य अपने साथियों का फ़िल्मी संगीत के माध्यम से अपने खाली समय का सदुपयोग करना था जीवन में जब व्यक्ति या परिवार अपनी सभी जिम्मेदारियों से निवृत्त हो जाता है तो ऐसे समय में उसके पास करने के लिए कुछ नहीं रहता है और वे कभी कभी अवसाद का शिकार हो जाते हैं अध्ययन से पता चला है कि सेवा निवृत्ति के पश्चात अधिकतर लोग अवसाद के शिकार हो जाते हैं यदि उस कालखंड में वे अपने बचपन की रुचियों में से किसी एक को समय व्यतीत करने हेतु चुनते हैं तो वे अवसाद की स्थिति से बाहर आ सकते हैं साधारणतया इस उम्र में आकर हम संगीत की तरफ आकर्षित होते हैं | संगीत जिंदगी को जिंदादिली से जीने का एक सशक्त माध्यम होने के कारण आज 30 परिवारों के सदस्य संगीत के माध्यम से अपने जीवन को मुस्कुराहटों से भर रहें है
इस ग्रुप की विशेषता यह है कि यह एक पारिवारिक ग्रुप के साथ ग्रुप के कम से कम एक सदस्य की आयु 60 वर्ष या 60 वर्ष से अधिक हो। सभी कलाकार प्रतिदिन क्रमानुसार वाट्सअप में गानें पोस्ट करते हैं और एक सप्ताह में एक चक्र पूरा होता है। और प्रति माह ग्रुप के सभी सदस्य किसी होटल में संगीत संध्या का कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
सन् 2023 मे म्यूजिक मास्टर्स ग्रुप ने अपनी पांचवीं सालगिरह शहीद भवन सभागार शानदार तरीके से मनाई जिसे सम्पूर्ण मीडिया ने हमें कवरेज देकर बहुत प्रोत्साहित किया। म्यूजिक मास्टर्स अपनी छठवीं सालगिरह रविवार 02 फरवरी 2025 को शाम 5 बजे शहीद भवन सभागार में आयोजित कर रहा है जहाँ म्यूजिक मास्टर्स इकट्ठे होकर अपने मनपसंद गीत प्रस्तुत करेंगे
एडमिन
विश्वनाथन अय्यर