रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास, जो रूट के खिलाफ यह कारनामा करने वाले बने दुनिया के दूसरे गेंदबाज

रवींद्र जडेजा ने पहले वनडे मुकाबले में जो रूट को आउट करते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह रूट को वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बार पवेलियन की राह दिखाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने पहले वनडे मुकाबले में जो रूट को आउट करते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह रूट को वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बार पवेलियन की राह दिखाने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. पहले स्थान पर न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का नाम आता है. जिन्होंने इंग्लिश दिग्गज को वनडे में पांच बार आउट किया है.
वनडे पारूप में जो रूट को सर्वाधिक बार आउट करने वाले गेंदबाज
पांच बार – ट्रेंट बोल्ट – न्यूजीलैंड
चार बार – रवींद्र जडेजा – भारत
तीन बार – मिचेल सैंटनर – न्यूजीलैंड
पहले वनडे में कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए जो रूट
इंग्लैंड की टीम को वनडे सीरीज में जो रूट से काफी उम्मीदें हैं. मगर पहले वनडे मुकाबले में वह कुछ खास करिश्मा दिखाने में नाकामयाब रहे. टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने कुछ 31 गेंदों का सामना किया. इस बीच 61.29 की स्ट्राइक रेट से 19 रन बनाने में कामयाब रहे. जो उनकी मौजूदा छवि के मुताबिक कुछ खास नहीं कहा जा सकता है.
जडेजा ने एलबीडब्ल्यू करते हुए लौटाया पवेलियन
भारतीय टीम की तरफ से पारी का 19वां ओवर लेकर आए जडेजा ने तीसरी गेंद पर ओ रूट को एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया. मैच के दौरान 36 वर्षीय ऑलराउंडर ने कुल नौ ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच वह 2.88 की इकोनॉमी से 26 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे. उनके शिकार रूट के अलावा जैकब बेथेल और आदिल रशीद बने




