अवैध उत्खनन के विरोध में सरपंच संघ केसला ने दिया ज्ञापन


आदिवासी ब्लॉक केसला में पैसा क़ानून लागू होने के बावजूद रेत ठेकेदार अवैध परिवहन, उत्खनन और अवैध वसूली को बढ़ावा दे रहे जिससे ग्रामसभा की अवहेलना हो रही है एवं शासकीय कार्यों पर उपयोग किए जाने रेत को लेकर भी अड़ीबाज़ी करते हुये अवैध रसीद काट कर वसूली करते है पैसे नहीं देने पर ट्रेक्टर पकड़ कर केस बनाने की धमकी देते है । केसला ब्लॉक में केवल एक चौकीपुरा में खदान है लेकिन ठेकेदार के लोग पूरे ज़िले में खदान होने की बात कहते है । पंचायत द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यों पर भी अड़ंगा लगाते है जिससे नाराज़ होकर सरपंच संघ केसला के अध्यक्ष दुर्गेश धुर्वे ने अपने सरपंच साथियों के साथ जनपद कार्यालय केसला पहुँचकर डिप्टी कलेक्टर प्रभारी सीइओ जय सोलंकी को ज्ञापन सौंपकर माँग किया कि ऐसे अवैध उत्खनन, परिवहन, अवैध वसूली पर रोक लगाते हुए ग्राम पंचायत को संरक्षण देने की माँग रख है । उक्त मौके पर दुर्गेश धुर्वे, हेमराज़ उईके, पप्पू सल्लाम, सम्मरसिंह इवने, गुलाब बारस्कर, ब्रजेश उईके, सुमित सीलूकर, सुनील कलमें आदि उपस्थित रहे ।



