फर्जी मेहको अस्पताल के खिलाफ एनएसयूआई का बड़ा खुलासा, सरकार से की कार्रवाई की मांग
सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी की मिलीभगत से चल रहे फर्जी अस्पताल - रवि परमार

राजधानी में 180 बेड के मेहको अस्पताल में ना डाक्टर ना नर्सिंग स्टाफ भगवान भरोसे चल रहा अस्पताल
भोपाल – मध्यप्रदेश एनएसयूआई लगातार फर्जी अस्पताल होने का दावा कर रही है वहीं पिछले दिनों एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार ने सीबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में ज्ञापन सौंपा कर फर्जी अस्पतालों के संचालकों और दोषी अधिकारी सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी पर एफआईआर दर्ज करने की मांग भी की थी वहीं सोमवार को देर रात एनएसयूआई की टीम ने राजधानी भोपाल में संचालित फर्जी मेहको अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां चौंकाने वाले तथ्य सामने आए निरीक्षण के दौरान अस्पताल में न तो कोई डॉक्टर मौजूद था और न ही कोई नर्सिंग स्टाफ। यह साफ दर्शाता है कि भोपाल में फर्जी अस्पतालों का संचालन प्रशासनिक मिलीभगत से हो रहा है।एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष रवि परमार का स्पष्ट आरोप है कि ऐसे फर्जी अस्पतालों के संचालन की पूरी जिम्मेदारी भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी की है। उनकी निष्क्रियता और लापरवाही के कारण ही राजधानी में ऐसे सैंकड़ों फर्जी अस्पताल संचालित हो रहे जोकि मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। जब 180 बेड के अस्पताल में एक भी डॉक्टर नहीं है नर्सिंग स्टाफ नहीं तो क्या ये अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा हैं ।
*एनएसयूआई सरकार से यह मांग करती है कि*
1. मेहको जैसे फर्जी अस्पतालों को तत्काल बंद किया जाए।
2. फर्जी अस्पतालों को मान्यता देने वाले अधिकारियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।
3. राजधानी सहित पूरे प्रदेश में संचालित फर्जी अस्पतालों की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
एनएसयूआई हर हाल में जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं होने देगी और यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो एनएसयूआई सड़क से सदन तक बड़ा आंदोलन करेगी।
भवदीय
*रवि परमार*
मो. 9669083153