छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती के अवसर पर विशाल वाहन रैली

श्री छत्रपति शिवाजी महाराज सेवा कल्याण समिति के नेतृत्व में कल शिवाजी जयंती के उपलक्ष्य में विशाल वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शिवाजी महाराज की नवनिर्मित भव्य प्रतिमा, के साथ सैकड़ो की संख्या में मातृ शक्ति भगवा साफे के साथ सम्मिलित होंगी, रैली में सेकड़ो नागरिक बंधु भगवा ध्वज लेकर, रैली में सम्मिलित होंगे। रैली प्रातः 11:30 बजे वीर सावरकर चौराहा धर्मकांटे, से प्रारम्भ होकर, इब्राहिमगंज, बस स्टैंड, घोडानिक्कास, जुमेराती, सराफा चौक से होकर, भवानी चोक सोमवारा पर समापन होगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भोपाल के लोकप्रिय सांसद आलोक शर्मा जी उपस्थित रहेंगे।समिति अध्यक्ष श्री दिनेश भोसले जी ने बताया कि विशेषअतिथि के रूप से भोपाल महापौर मालती राय जी, नगर निगम अध्यक्ष किशन सुयवंशी जी, भाजपा नेता पंकज चौकसे जी, मनोज राठौर जी, कृष्णा घाघरे जी, शैलेश साहू जी, राजू कुशवाह जी, देवेंद्र भार्गव जी, पप्पू विलास, अवनी शर्मा जी, महेश मकवाना जी, हरिओम आसेरी जी, राकेश कुकरेजा, वरुण गुप्ता, सूरज भदौरिया, अजय पावर, अजय राहुल, मुकेश मेर, प्रवीण गुप्ता, श्रीमती विभा गरुण जी, दुर्गेश भोसले एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। समिति अध्यक्ष ने भोपाल के सभी नागरिकों को रैली में अधिक से अधिक संख्या में वाहन के साथ पधारने की अपील की गई।