
प्रयागराज / मुंबई, 21 फरवरी, 2025: भारत की सबसे बड़ी पेंट कंपनियों में से एक, कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड (KNPL) ने महाकुंभ मेले में परंपरा और इनोवेशन के बेहतरीन तालमेल के साथ स्थानीय विक्रेताओं को सक्षम बनाने के लिए शुरू की गई अपनी पहल को जारी रखा है। कंसाई नेरोलैक ने छोटे कारोबारियों एवं स्ट्रीट वेंडर्स के सामने आने वाली चुनौतियों को अच्छी तरह समझा, और नेरोलैक के बेहद आकर्षक रंगों के साथ उनके स्टोरफ्रंट को नया रूप दिया। इन नए स्टोरफ्रंट से विक्रेताओं को भीड़-भाड़ के बीच अलग दिखने और अपने स्थान के स्वरूप को बदलने में मदद मिलती है, बल्कि ये उनकी और उनके सामानों की हिफाज़त भी करते हैं।
महाकुंभ पूरी दुनिया में सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जहाँ लाखों की संख्या में लोग और तीर्थयात्री आते हैं। इतने भव्य आयोजन के बीच छोटे कारोबारियों के लिए अपनी मौजूदगी को लोगों की नज़रों में लाना बेहद कठिन हो जाता है। इसे देखते हुए कंसाई नेरोलैक द्वारा शुरू की गई पहल के तहत इन विक्रेताओं के स्टोरफ्रंट को बेहद आकर्षक बनाया जाता है, जो शेड-कार्ड से प्रेरित होते हैं। इस तरह, उन्हें अपने स्टोर्स को अपनी पसंद के रंगों के साथ तैयार करने की सुविधा मिलती है, जो उनकी सेवाओं को सबसे अच्छी तरह से दर्शाते हों। ऐसे स्टोरफ्रंट अलग-अलग तरह के व्यवसायों की ज़रूरतों के अनुरूप हैं, जो ओवरहेड कैनोपी में बदल जाते हैं और कई छोटे-मोटे व्यवसायों द्वारा इनका उपयोग किया जा रहा है। इन स्टोरफ्रंट में शेल्फ, मेन्यू बोर्ड, साइनेज और प्रोडक्ट्स के डिस्प्ले की व्यवस्था होती है, जिससे सभी विक्रेताओं को बेहद खास अंदाज़ में और बिल्कुल सटीक तरीके से अपनी मौजूदगी दर्ज करने का अवसर मिलता है। हरेक स्टोर के सामने चुने गए नेरोलैक शेड का नाम और नंबर भी दिखाया जाता है, और बड़े सहज तरीके से स्टोर की खूबसूरती को बढ़ाते हुए उस व्यवसाय की उपयोगिता को दिखाया जाता है।
ये DIY कॉरगेटेड शीट और पारदर्शी ऐक्रेलिक बोर्ड से बने होते हैं, जिन्हें इंस्टॉल करना बेहद आसान है। इन्हें अलग-अलग विक्रेताओं की ज़रूरतों के हिसाब से तैयार किया जाता है, जो सुविधाजनक होने के साथ-साथ बेहद मजबूत भी होते हैं। उदाहरण के लिए, इनमें चाय विक्रेताओं के लिए डिस्प्ले रैक या फ़ूड स्टॉल के लिए फोल्ड-आउट मेनू कार्ड मौजूद होते हैं।
कंपनी के प्रवक्ता ने इस पहल के बारे में बात करते हुए कहा, “कंसाई नेरोलैक में, हम मानते हैं कि रंग सिर्फ़ किसी जगह की खूबसूरती बढ़ाने से कहीं ज़्यादा मायने रखते हैं। वे कहानियाँ सुनाते हैं, पहचान बनाते हैं और अनुभवों को बेहतर बनाते हैं। हम इसी अवधारणा को महाकुंभ में लाकर उन सभी विक्रेताओं को आगे बढ़ाना चाहते हैं, जो इस सांस्कृतिक समागम की जान हैं। साथ ही, हम असल दुनिया में रंगों के उपयोग के प्रभाव को भी प्रदर्शित करना चाहते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “यह पहल काफी इनोवेटिव है, जिससे जाहिर होता है कि हम समुदाय की भागीदारी से समाधान उपलब्ध कराने के अपने संकल्प पर कायम हैं। हम कस्टमाइज्ड स्टोरफ्रंट के साथ विक्रेताओं को सक्षम बनाकर छोटे कारोबारियों और विक्रेताओं की आजीविका में योगदान देना चाहते हैं। साथ ही हम इस बात का भी ध्यान रखते हैं कि, उनके पास अपना सामान बेचने के लिए बेहतर जगह हो और वे जबरदस्त मुकाबले से भरे माहौल में आगे बढ़ सकें।”
यहां देखें कि कैसे कंसाई नेरोलैक महाकुंभ में विक्रेताओं के स्थान को बदल रहा है:: Dukan It Yourself | Kansai Nerolac at Mahakumbh
कंसाई नेरोलैक ने एक बार फिर से अपनी इस पहल के ज़रिये सार्थक प्रभाव डालकर एक नई मिसाल कायम की है, तथा विक्रेताओं को बेहद आकर्षक एवं उपयोगी विकल्प उपलब्ध कराए हैं।