ब्रह्माकुमारी बहन सपना दीदी केंद्र संचालिका ब्रह्मा कुमार प्रजापिता ईश्वरी विश्वविद्यालय बालाजीपुरम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शिवरात्रि पर्व मनाया गया

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय विदिशा बालाजीपुरम सेवा केंद्र 89 बी पर पर शिव जयंती बहुत धूमधाम से मनाई गई । जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इसके पश्चात शिव जी का पूजा अर्चन के साथ अतिथियों ने मोमबत्ती एवं उपस्थित लोगों ने दीप जलाया । इस अवसर पर केक भी काटा गया तथा सांस्कृतिक प्रोग्राम भी हुए । इस प्रकार शिव जयंती महोत्सव सेलिब्रेट किया गया। केंद्र पर मुरली वचन एवं भगवान के महा वाक्यों से शुरुआत की गई । जिसे वहां उपस्थित लोगों ने बहुत ही ध्यान से सुना और वह ध्यान में इतने डूब गए थे कि हम कहां बैठे हैं इसका अहसास तक विलुप्त हो गया। पूर्व में लोगों को ध्यान भी कराया गया। इसके बाद आमंत्रित अतिथि श्रीमती गीता कैलाश रघुवंशी जिला पंचायत अध्यक्ष, भाई मनोज कटारे वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य, लायन अरुण कुमार सोनी अध्यक्ष लायंस क्लब विदिशा के साथ ही सभी उपस्थित लोगों ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहन सपना दीदी ने शिवजी के बारे में विस्तार से बताते हुए महाशिवरात्रि के आध्यात्मिक के रहस्य से सभी को अवगत कराया और शिवरात्रि को वैज्ञानिक तरीके से स्पष्ट किया। आपने बताया कि ध्यान लगाने से हम कई बीमारी से छुटकारा पा जाते हैं। हमारा तन एवं मन दोनों स्वस्थ रहता है। जिससे हमारी कार्य कुशलता बढ़ जाती है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता/ कैलाश रघुवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए महाशिवरात्रि पर सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य श्री मनोज कटारे जी ने सर्वप्रथम सपना दीदी का शाल श्रीफल के साथ सम्मान किया। उसके बाद अपने उदबोधन में आपने आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए महाशिवरात्रि के बारे में प्रकाश डाला। महाशिवरात्रि के गूढ रहस्यो को आपने प्रकट किया। सभी को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन अरुण कुमार सोनी जी ने वहां उपस्थित लोगों को ईश्वर द्वारा आमंत्रित बताते हुए, उन्हें ज्ञान एवं केंद्र से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। आपने ब्रह्माकुमारी बहनों के समर्पण के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि उन्हें जो अलौकिक आनंद प्राप्त हुआ है। वह हम सबको, समाज को, देश और दुनिया को देना चाहती हैं। इसलिए हम सबको भी सहभागी बनकर कार्य करना चाहिए। इसके बाद सभी ने केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी बहन सपना दीदी से प्रसाद एवं आशीर्वाद प्राप्त किया तथा स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। आभार प्रकट भाई लक्ष्मण समरवार जी ने किया। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोगों के साथ ही अनेको भाई बहन उपस्थित रहे।