टीकमगढ़ की इंदिरा सोनी एवं कुमारी कंचन सोनी बनीं अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा की सागर संभाग प्रभारी एवं सागर संभाग प्रवक्ता

अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा (रजि.) के प्रदेश अध्यक्ष श्री सौरभ जी सोनी द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष एम जे एफ लायन श्री राजकुमार जी सर्राफ प्रिंस की अनुशंसा एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री अशोक जी वर्मा व राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री रामस्वरूप जी सोनी, राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री मनीष जी सोनी, राष्ट्रीय महिलाध्यक्ष श्री मति नीलम सोनी जी आष्टा एवं राष्ट्रीय युवाध्यक्ष एड. श्री अमित जी सोनी , राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लायन श्री अरुण कुमार सोनी एवं समस्त राष्ट्रीय /प्रदेश पदाधिकारीयों के साथ अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा महिला मंडल व प्रदेश महिला मंडल के सहयोग से इनकी सक्रियता व नारी शक्ति के उत्थान के प्रति समर्पण देखते हुए इनको नियुक्तियां प्रदान की जाती है। राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया कि टीकमगढ़ जिला अध्यक्ष के पद से पदोन्नति कर श्रीमती एडवोकेट इन्दिरा देवी सोनी को सागर संभाग प्रभारी अ.भा. स्वर्णकार महासभा महिला मंडल मनोनीत किया जाता है। एडवोकेट कु. कंचन देवी सोनी टीकमगढ़ को सागर संभाग प्रवक्ता अ.भा. स्वर्णकार महासभा महिला मंडल के पद पर, साथ ही जन सम्पर्क समिति महिला मंडल प्रदेश महासचिव श्री स्नेहा सोनी जबलपुर अ.भा. स्वर्णकार महासभा के सहयोग से श्रीमती सरोज सोनी जबलपुर को, संभाग सह संयोजक जन सम्पर्क समिति महिला मंडल अ भा स्वर्णकार महा सभा व श्रीमती ज्योति सतीश सोनी प्रदेश सह संगठन मंत्री,जन सम्पर्क समिति महिला मंडल अ.भा. स्वर्णकार महासभा व श्रीमती पूजा सर्राफ, जबलपुर नगर महासचिव जन सम्पर्क समिति महिला मंडल अ.भा. स्वर्णकार महासभा के पदों पर मनोनीत किया जाता है।इनके मनोनयन पर अ.भा. स्वर्णकार महासभा कि राष्ट्रीय टीम, युवा टीम व राष्ट्रीय महिला मंडल के साथ प्रदेश कि तीनों टीम आपको हार्दिक बधाई और मंगल शुभकामनाएं देती है। महासभा आपसे उम्मीद करती है कि जो भी दायित्व आपको दिये गये हैं । उनको आप पूर्ण रूप से निर्वहन करेंगे एवं स्वर्णकार समाज के उत्थान, एकता ,संगठित करने में अपना योगदान देंगे। आपसे अनुरोध है की आप टीम बनाकर प्रति माह अपनी टीम कि बैठक करें और अपने कार्य प्रगति का ब्यौरा राष्ट्रीय अध्यक्ष/राष्ट्रीय महासचिव/प्रदेश अध्यक्ष जी व प्रदेश जनसंपर्क प्रभारी जी को अवगत करायेंगे। आपकी इस नियुक्ति से स्वर्णकार समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई है और स्वर्णकार समाज के गणमान्य लोगों ने आपको बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।