विदेश
Trump Vs Zelenskyy: ट्रंप से भिड़ंत के बाद जेलेंस्की के समर्थन में यूरोपीय देशों का शक्ति प्रदर्शन

Trump Vs Zelenskyy: व्हाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की के बीच हुई तीखी बहस ने दुनिया भर की निगाहों को अपनी तरफ खींचा है. ट्रंप से मिले झटके के बाद अब जेलेंस्की की उम्मीद यूरोपीय देश हैं. लंदन में बेहद अहम यूक्रेन समिट चल रही है इसमें जेलेंस्की और ब्रिटिश पीएम के साथ फ्रांस, जर्मनी, डेनमार्क, इटली समेत 13 देश शामिल हैं. NATO के महासचिव, यूरोपीय संघ और यूरोपीय काउंसिल के अध्यक्ष भी इसमें मौजूद हैं.



‘