पाकिस्तान के खिलाफ किया आगाज, भारत से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका को किया चित; ऐसा रहा कीवियों का सफर

ले कुछ समय से आईसीसी टूर्नामेंट्स में दबदबा बना रही न्यूजीलैंड की टीम 25 साल पुरानी यादों को एक बार फिर ताजा करना चाहेगी। न्यूजीलैंड ने 2000 में आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट (अब चैंपियंस ट्रॉफी) के फाइनल में भारत को हराया था और अब फिर दोनों टीमें खिताबी मैच में आमने-सामने होंगी। न्यूजीलैंड का सफर इस चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार रहा था। टीम ने पाकिस्तान को हराकर अभियान की शुरुआत की और अब उसका सामना अजेय चल रही भारतीय टीम से है। आइए जानते हैं न्यूजीलैंड का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सफर कैसा रहा…बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के बेहतर प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में 60 रनों से हराकर जीत से शुरुआत की थी। न्यूजीलैंड ने टॉम लाथम और विल यंग के शतकों से 50 ओवर में पांच विकेट पर 320 रन बनाए थे। जवाब में गत चैंपियन पाकिस्तान की पूरी टीम 47.2 ओवर में 260 रन पर ऑलआउट हो गई थी। पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह और बाबर आजम ने अर्धशतक जड़े, लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रहे। न्यूजीलैंड ने विल यंग और टॉम लाथम के शतक तथा ग्लेन फिलिप्स के अर्धशतक की मदद से पाकिस्तान के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा था। यंग ने लाथम के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी निभाई जिससे न्यूजीलैंड की पारी संभली। यंग 113 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 107 रन बनाकर आउट हुए, जबकि टॉम लाथम 104 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के के दम पर 118 रन बनाकर नाबाद लौटे थे। फिलिप्स भी पचासा लगाने में सफल रहे और 39 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से 61 रन बनाकर आउट हुए थे।