भव्य कलश शोभा यात्रा निकालने को लेकर बैठक संपन्न
7अप्रैल को निकाली जायेगी कलश शोभा यात्रा

मां शीतला माता मंदिर पर आयोजित होने वाली श्रीमद्भागवत कथा में 7 अप्रैल को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जायेगी । कलश शोभा यात्रा निकालने आयोजन समिति द्वारा 251 कलश एवं श्रीफल आगामी नौ दुर्गा के पावन पर्व पर्व पर घटस्थापना के दिवस महिलाओं को बितरित कर दिये जायेंगे । सात अप्रैल को महिलायें अपने घर से कलश में जल एवं गंगाजल या नर्मदा जल भरकर कलश शोभा यात्रा में प्रात: शामिल हो जायेंगी। कार्यक्रम के संरक्षक श्री विजयसिंह जी की अध्यक्षता में यह निर्णय सर्व सम्मति से लिया गया है।बैठक में श्री विजयसिंह जी एवं श्री श्याम सुन्दर शर्मा जी द्वारा खबर की कबरेज करने आये मीडिया कर्मी श्री आदित्य जी को श्रीफल ,गमछा एवं श्री गणेश जी की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया गया । कथावाचक पं०सुशील महाराज ने पूंछने पर बताया कि वह निशुल्क श्रीहरि रक्षा कवच का बितरंण ब्यासपीठ पर चढाई गई राशि द्वारा करते हैं। बैठक में श्री दिनेश शर्मा, श्री कृष्णा राठौर,श्री राहुल तिवारी, श्री अनूप पाण्डेय, श्री भैरों सिंह रजक,श्री लखन सिंह,श्रीरामेश्वर त्रिपाठी, श्री देवीराम शर्मा, श्री PD सोनी जी तथा सबसे खास बात महिलाओं ने अपनी उपस्थित वढाकर कार्यकर्ताओं के मनोवल को वढा दिया है ।उक्त जानकारी प्रधान ब्यवस्थापक श्री संतोष जैन एवं कथावाचक पं० सुशिल महाराज द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया है ।