देशविदेश

Musk ने अपनी सोशल मीडिया साइट X (पहले ट्विटर) को बेच दिया है। इसे AI कंपनी xAI ने खरीदा

 

अमेरिकी अरबपति कारोबारी Elon Musk ने अपनी सोशल मीडिया साइट X (पहले ट्विटर) को बेच दिया है। इसे AI कंपनी xAI ने खरीदा है। xAI भी एलॉन मस्क की ही कंपनी है। यह डील 33 अरब डॉलर में ऑल-स्टॉक ट्रांजैक्शन के रूप में हुई है। Musk ने शुक्रवार को इस बड़े सौदे की घोषणा की। उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए कहा कि यह कदम “xAI की उन्नत AI क्षमताओं और X की विशाल पहुंच को मिलाकर जबरदस्त संभावनाओं को खोलने” का काम करेगा।

मस्क ने 44 अरब डॉलर में खरीदा था ट्विटर

Musk के मुताबिक, इस सौदे में xAI का मूल्यांकन 80 अरब डॉलर और X का 33 अरब डॉलर किया गया है। उन्होंने 2022 में 44 अरब डॉलर में ट्विटर खरीदा था। मस्क ने कंपनी की रीब्रांडिंग कर X नाम दिया और कर्मचारियों में भारी कटौती की। साथ ही, हेट स्पीच, गलत सूचना और यूजर वेरिफिकेशन को लेकर कई नीतिगत बदलाव किए।

Musk ने xAI को एक साल बाद लॉन्च किया था। उन्होंने कहा, “xAI और X का भविष्य आपस में जुड़ा हुआ है। आज हम डेटा, मॉडल, कंप्यूटिंग, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट को एक साथ लाने का आधिकारिक कदम उठा रहे हैं।” Musk के अनुसार, यह मर्जर “दुनिया भर में अरबों लोगों को और अधिक स्मार्ट और प्रभावी अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही सच्चाई की खोज और ज्ञान को आगे बढ़ाने के मूल मिशन पर कायम रहेगा।”

मई में ट्रंप प्रशासन छोड़ेंगे Elon Musk

टेक अरबपति एलॉन मस्क का यह भी कहना है कि वह मई के अंत में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन से इस्तीफा देंगे। मस्क को 130 दिनों के लिए “स्पेशल गवर्नमेंट एम्प्लॉयी” के रूप में नियुक्त किया गया था। उन्होंने अमेरिका के राजकोषीय घाटे को $1 ट्रिलियन तक घटाने में अहम भूमिका निभाई। वह “डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)” के प्रमुख के रूप में सरकारी खर्च में कटौती की अगुवाई कर रहे थे।

मस्क ने फॉक्स न्यूज को दिए इंटरव्यू में अपनी भूमिका को सरकारी खर्चों में ऐतिहासिक बदलाव करार दिया। उन्होंने कहा, “यह एक क्रांति है। और मुझे लगता है कि यह शायद अमेरिकी क्रांति के बाद सरकार में सबसे बड़ी क्रांति हो सकती है। आखिर में, अमेरिका पहले से कहीं ज्यादा मजबूत स्थिति में होगा। हमारा भविष्य शानदार होने वाला है।”

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button