खेलदेश

पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से हराया

पंजाब किंग्स के आगे टिक नहीं पाए ऋषभ पंत के सुपर जायंट्स, 22 गेंद रहते चेज हुए 172 रन

लखनऊ: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने लगातार दूसरी जीत हासिल कर ली है। पंजाब ने लखनऊ सुपर जायंट्स के घरेलू मैदान भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जाकर 8 विकेट से मुकाकता जीता। टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए लखनऊ की टीम ने 7 विकेट पर 171 रन बनाए। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब ने जवाब में मैच को 17वें ओवर में ही अपने नाम कर लिया। अय्यर ने छक्का मारकर मैच फिनिश किया।

पूरन ने खेली सबसे बड़ी पारी

निकोलस पूरन और आयुष बडोनी की उपयोगी पारियों से लखनऊ सुपर ने खराब शुरुआत से उबरते हुए 171 रन बनाए। पूरन ने 44 जबकि बडोनी ने 41 रन की पारी खेली। बडोनी ने डेथ ओवरों में अब्दुल समद (27) के साथ छठे विकेट के लिए सिर्फ 21 गेंद में 47 रन जोड़कर टीम का स्कोर 170 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 43 रन देकर तीन विकेट चटकाए।अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में मिचेल मार्श (0) को मार्को यानसेन के हाथों कैच करा दिया। सलामी बल्लेबाज एडेन मार्करम (28) ने अर्शदीप के अगले ओवर में तीन चौके मारे लेकिन वह इस दौरान भाग्यशाली भी रहे जब इस तेज गेंदबाज ने उनका कैच टपका दिया।मार्करम ने लॉकी फर्ग्युसन (26 रन पर एक विकेट) की लगातार गेंदों पर भी चौका और छक्का मारा लेकिन अगली गेंद पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 18 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा।

पंत का बल्ला फिर नहीं चला

कप्तान ऋषभ पंत (02) एक बार फिर नाकाम रहे और ग्लेन मैक्सवेल (22 रन पर एक विकेट) की गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग पर युजवेंद्र चहल को कैच दे बैठे जिससे पांचवें ओवर में टीम का स्कोर तीन विकेट पर 35 रन हो गया। पूरन और बडोनी ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया। पूरन ने मैक्सवेल पर लगातार दो चौके मारे जबकि बडोनी ने मार्को यानसेन (28 रन पर एक विकेट) की गेंद को दर्शकों के बीच पहुंचाया।

पूरन हालांकि चहल की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर मैक्सवेल को कैच दे बैठे। बडोनी ने फर्ग्युसन पर छक्के के साथ 13वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। डेविड मिलर (19) ने भी मैक्सवेल पर लगातार दो चौकों के साथ तेवर दिखाए लेकिन यानसेन की गेंद पर विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह को कैच दे बैठे। अब्दुल समद (27) ने आते ही चहल पर छक्का जड़ा और फिर अर्शदीप की लगातार गेंदों पर छक्के और दो चौकों के साथ 18वें ओवर में टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया।

प्रभसिमरन और अय्यर ने ठोकी फिफ्टी

लक्ष्य का पीछा करने उतरे पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन ने शार्दुल ठाकुर के पहले ही ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारा लेकिन प्रियांश आर्या (08) राठी की गेंद पर जीवनदान मिलने के बावजूद एक गेंद बाद शारदुल को कैच दे बैठे। प्रभसिमरन ने आवेश खान पर छक्का जड़ने के बाद रवि बिश्नोई की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का मारा और अय्यर के साथ मिलकर पावर प्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 62 रन तक पहुंचाया। अय्यर ने भी मनिमारन सिद्धार्थ पर छक्का जड़ा जबकि प्रभसिमरन ने इस बाएं हाथ के स्पिनर की गेंद पर एक रन के साथ सिर्फ 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button