बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर के पद चिन्हों पर चलें युवा
जांगड़ा महासभा भोपाल का 20वां स्थापना दिवस और बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की जयंती मनाई गई


भोपाल। राजधानी स्थित गांधी भवन में जांगड़ा महासभा भोपाल का 20 अप्रैल को 20वां स्थापना दिवस मनाया गया। इसके अलावा महासभा द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती भी मनाई गई। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के सभी जिलों से पदाधिकारी और समाज के लोग शामिल हुए। भोपाल मिसरोद से कार्यक्रम में आए कैलाश चंद्र बामनिया ने कहा कि संसार को यही संदेश है कि भारत में दूसरा अंबेडकर नहीं बन पाया है हम सभी में बाबा साहब अंबेडकर हैं लेकिन जरूरत है जामवंत की जो हमें जगा सके। उन्होंने कहा कि विकसित और मजबूत देश का निर्माण करने के लिए युवाओं को बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर की शिक्षा और उनके बताए हुए पद चिन्हों पर चलना चाहिए। बाबा साहब ने कहा था कि लर्न बेस्ट और अर्न वेस्ट हमें भी बाबा साहब की इस बात का पालन करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। जांगड़ा महासभा भोपाल के जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार बरखने ने कहा कि हम आज अपने समाज जनों के साथ महासभा का 20वां स्थापना दिवस मना रहे हैं ।हमारा उद्देश्य यही है कि समाज का उत्थान हो और समाज के लोग अच्छी शिक्षा और अच्छा रोजगार हासिल करते हुए आगे बढ़ें। इसके अलावा कार्यक्रम में जांगड़ा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेश बंदेवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में इनकी रही विशेष उपस्थिति
राजेश बंधिवाल जी प्रदेश अध्यक्ष जांगड़ा महासभाभोपाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आर ,ए,चौधरी जी , पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष नेपाल सिंह दामले जी, पूर्व प्रदेश के उपाध्यक्ष पी, सी , चौधरी जी , प्रदेश समन्वयक रामगोपाल रैकवार जी, प्रदेश महासचिव रमेश चंद्र बकोरिया जी, प्रदेश उपाध्यक्ष तुलसीराम बिडाईया जी , संभागीय अध्यक्ष जी आर मालवीय जी एवं समस्त जिला अध्यक्ष और प्रदेश पधारिकारी उपस्थित हुए।



