महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा पर राज्य शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री का आभार माना
खरगोन। मध्यप्रदेश सरकार ने प्रदेश के 7.30 लाख कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 5 प्रतिशत बढ़ाकर 55 प्रतिशत कर दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की इस घोषणा पर राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव,प्रभुराम मालवीया,अमित शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त कर प्रदेश सरकार का आभार माना है। गौरतलब है कि केंद्र के समान महंगाई भत्ते में वृद्धि की मांग लंबे समय से की जा रही थी। मुख्यमंत्री ने महंगाई भत्ते में वृद्धि की घोषणा करते हुए बताया कि महंगाई भत्ते की वृद्धि का लाभ 5 समान किस्तों में दिया जाएगा । एरियर की राशि पर सीएम ने कहा, सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए 2024 से 3% और 1 जनवरी 2025 से 2% महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त मंजूर की गई है। अब इनका महंगाई भत्ता केंद्रीय कर्मचारियों के समान 55 प्रतिशत हो गया है। एरियर की राशि का भुगतान पांच समान किस्तों में जून 2025 से अक्टूबर 2025 तक कर दिया जाएगा।


