देशबिज़नेस

सेंसेक्स 70 अंक बढ़कर बंद, निवेशकों ने ₹2,000 करोड़ कमाए

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद, सेंसेक्स और निफ्टी आज 29 अप्रैल को मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स 70 अंक बढ़कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 7 अंकों की मामूली तेजी रही। लगातार दूसरे दिन दोनों प्रमुख इंडेक्स हरे निशान में रहे। बीएसई में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट वैल्यू में 2,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक तेजी आईटी और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली। वहीं दूसरी ओर फार्मा, यूटिलिटी और मेटल शेयरों में गिरावट देखने को मिली। बीएसई के स्मॉलकैप और मिडकैप इंडेक्स भी मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में रहे।

कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 70.01 अंक या 0.09 फीसदी बढ़कर 80,288.38 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 7.45 अंक या 0.03 फीसदी की बढ़त के साथ 24,335.95 के स्तर पर बंद हुआ।

निवेशकों ने ₹2,000 करोड़ कमाए

बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 29 अप्रैल को बढ़कर 426.12 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 28 अप्रैल को 426.10 लाख करोड़ रुपये रहा था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 2,000 करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की संपत्ति में करीब 2,000 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में रही सबसे अधिक तेजी

बीएसई सेंसेक्स के 30 में से 15 शेयर आज हरे निशान में यानी बढ़त के साथ बंद हुए। इसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों में 2.26 फीसदी की सबसे अधिक तेजी रही। इसके बाद टेक महिंद्रा (Tech Mahindra), इटर्नल (Eternal), इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) और एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयर 1.26 फीसदी से लेकर 2.14 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए।

सेंसेक्स के ये 5 शेयर सबसे अधिक लुढ़के

वहीं सेंसेक्स के बाकी 15 शेयर आज गिरावट के साथ बंद हुए। इसमें भी अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) का शेयर 2.39 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं सन फार्मा (Sun Pharma), पावर ग्रिड (Power Grid), एनटीपीसी (NTPC) और कोटक महिंद्रा बैंक (Koatak Mah Bank) के शेयरों में 1.11 फीसदी से लेकर 1.99% तक की गिरावट देखी गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button