

नई दिल्ली: पाकिस्तान का शेयर बाजार लगातार गिरता जा रहा है. भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान का शेयर बाजार बुरी तरह गिर गया है. KSE-100 इंडेक्स आज 6% से ज्यादा गिर गया और 6,950 अंक लुढ़ककर 103,060 पर पहुंच गया. इससे पहले कल भी बाजार में 3.13% (3,556 अंक) की गिरावट दर्ज की गई थी. इस तरह दो दिनों में KSE-100 में करीब 10,000 अंकों की गिरावट आ चुकी है.
एयरस्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’
भारत ने 7 मई की रात करीब 1 बजे पाकिस्तान के 7 शहरों में 9 आतंकी ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की. इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया है. इसमें भारतीय सेना के तीनों अंग शामिल थे. जानकारी के मुताबिक, इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. यह ऑपरेशन 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया गया, जिसमें आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या कर दी थी. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम उन महिलाओं के सम्मान में रखा गया है, जिनके पतियों की इस हमले में मौत हुई थी.
पाकिस्तान में तनाव और IMF का इंतजार
एयरस्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में डर और तनाव का माहौल है. लाहौर के वाल्टन रोड पर आज तीन धमाके हुए, जिससे लोग घरों से बाहर निकल आए. धमाके गुलबर्ग जैसे संवेदनशील इलाकों में हुए. पाकिस्तान के निवेशकों की नजर अब IMF पर है, जो कल यानी 9 मई को यह तय करेगा कि पाकिस्तान को मिलने वाली फंडिंग को जारी रखा जाएगा या नहीं. यह फैसला पाकिस्तान की आर्थिक दिशा तय कर सकता है.
भारत के शेयर बाजार पर असर
भारत-पाक तनाव का भारतीय बाजार पर ज्यादा असर नहीं दिखा. हालांकि, आज बाजार थोड़ा कमजोर रहा, सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 80,600 पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी 100 अंक की गिरावट के साथ 24,300 के ऊपर है.
जोमैटो, महिंद्रा, मारुति, टाटा स्टील जैसे शेयरों में गिरावट रही, जबकि एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, HCL टेक जैसे शेयरों में तेजी देखी गई.
सेक्टर की स्थिति
ऑटो, मेटल, फार्मा, हेल्थकेयर सेक्टर में 1.3% तक की गिरावट रही.वहीं, IT, मीडिया और बैंकिंग सेक्टर में थोड़ी बढ़त देखी गई.
