मध्य प्रदेश
खस के बंगले में सेहरा बंधेगा भगवान राधावल्लभ लाल को
भोपाल श्री राधावल्लभ लाल मंदिर इब्राहिमपुरा में कल वैशाख माह के अंतिम चरण में खस का बंगला बनाकर यमुना कुंड में राधा वल्लभ लाल को सेहरा बांधकर ब्याहुला उत्सव मनाया जाएगा| प्रवक्ता प्रमोद नेमा ने बताया कि मनोरथी राजेंद्र अग्रवाल द्वारा कराए जा रहे हैं इस महोत्सव में आचार्य भूपेश वल्लभ के सानिध्य में लगभग 100 खस की चटाइयों से यमुना कुंड में बंगला बनाकर सवा कुंटल मोगरा, गुलाब, नौरंगा आदि फूलों से सजाया जाएगा| शाम 7 बजे भगवान का सहरा बंधन एवं महाआरती होगी ब्याहुला मनोरथ के पद एवं भजनों के साथ प्रसादी वितरण तथा राशि 10:30 बजे शयन आरती होगी|


