मातृशक्तियों का ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ब्लेसिंग हाउस की ओर से किया गया सम्मान
ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र में राष्ट्रीय मातृ दिवस के शुभ अवसर पर कार्यक्रम संपन्न

भोपाल।नर्मदापुरम रोड पर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की ब्लेसिंग हाउस सेवाकेंद्र में आज राष्ट्रीय मातृ दिवस बड़े ही भव्यता से मनाया गया। जिसमें विशेष रूप से मातृशक्तियों का ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान ब्लेसिंग हाउस में बहुत ही सुंदर अंगवस्त्र, बैज, तिलक और गोल्डन मुकुट के द्वारा किया गया सम्मान।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बी.के. डॉ. रीना दीदी ने कहा कि
स्वस्थ और सुखी परिवार के लिए मां की भूमिका महत्वपूर्ण है। माताएं परिवार में एकता, प्रेम और स्नेह का संचार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। परिवार, समाज और देश का आधार है और माताएं समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ब्रह्माकुमारीज संस्थान मातृत्व को ईश्वर के प्रेम का एक रूप मानती हैं, इस शुभ अवसर पर दीदी ने सभी को राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास कराया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर उद्धघाटन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीमती निर्मला बुडानिया जी केंद्रीय विद्यालय संगठन भोपाल की असिस्टेंट कमिश्नर, श्रीमती जया विलतकर (कवित्री, लेखिका), श्रीमती रेशमा गंगवानी आर्किटेक्ट, श्री नीति खानचांदनी जी इंजीनियर लंदन, बीके डॉक्टर रावेंद्र भाई जी आदि सम्माननीय गण उपस्थित रह सभी ने अपने अनुभव युक्त विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्माननीय बहनों का बहुत ही सुंदर अंगवस्त्र, बैज, तिलक और गोल्डन मुकुट के द्वारा सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में भोपाल नगर की सम्माननीय मातृशक्ति उपस्थित रहीं।बीके रिचा बहन जी ने उपस्थित सभी को देते चलें प्यार देते चलें गीत पर बहुत ही सुंदर म्यूज़िकल एक्सरसाइज कराई।कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन बी.के. राहुल भाई ने किया।
कार्यक्रम के पश्चात् उपस्थित सभी ने ब्रह्मा भोजन स्वीकार किया।