दत्ता भैया महाराज का भोपाल में तापी के निवास पर किया पुण्य स्मरण

भोपाल । परम पूज्य श्री दत्ताभैय्या महाराज की पुण्यतिथि तिथि का उत्सव कल भोपाल में बड़े ही श्रद्धा और उल्लास के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर श्री चंद्रशेखर तापी के निवास पर श्री दत्ताभैय्या महाराज की पावन पादुका का श्री रामरक्षा स्तोत्र, मारुति स्तोत्र और नाम गजर के साथ पवित्र नदियों के जल से अभिषेक किया गया जिसमें सभी ने सहभागिता कर इस पुण्य अवसर का लाभ लिया। इसके पश्चात सामूहिक नामस्मरण किया गया। भगवान के नाम के गजर से एक ओजस्वी वातावरण बना और लोगों को चैतन्यमयी स्पंदन का आभास हुआ। इस अवसर पर श्री चंद्रशेखर तापी ने गुरूजी श्री दत्ताभैय्या के सानिध्य के प्रसंग बताकर उन पर चिंतनीय और साधना में प्रगति के लिए बातें बताई और कहा कि श्री ब्रह्मचैतन्य महाराज गोंदवलेकर और श्री दत्ताभैय्या के विचार आज के परिवेश में क्यों आत्मसात करना आवश्यक हैं। जीवन में साधना में प्रगति, नाम में प्रगति के लिए ऐसे महान विभूतियों के विचारों का चिंतन जरूरी है। इसके बाद आरती और प्रसाद वितरण किया गया।