खेलदेश

गुजरात ने दिल्ली को 10 विकेट से हराया, प्लेऑफ में पहुंची

साई सुदर्शन और शुभमन गिल की रिकॉर्ड साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया। इसी के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स भी प्लेऑफ में पहुंच गई हैं। अब चौथे स्थान के लिए लड़ाई जारी है। रविवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने केएल राहुल की शतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए। जवाब में गुजरात टाइटंस ने निर्धारित ओवर में एक भी विकेट गंवाए बगैर 205 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात को साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई और अंत तक लय बरकरार रखी। दोनों के बीच 205 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। यह किसी भी ओपनिंग जोड़ी के द्वारा निभाई गई तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले गिल और सुदर्शन ने आईपीएल 2024 में 210 रन की साझेदारी निभाई थी। लक्ष्य का पीछा करते हुए यह गुजरात की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। दिल्ली ने गुजरात टाइटंस के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अक्षर पटेल की टीम ने केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए हैं। उनके लिए राहुल ने सर्वाधिक 112 रन की पारी खेली। वहीं, गुजरात के लिए अरशद खान, प्रसिद्ध कृ्ष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

आईपीएल में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

रन बल्लेबाज टीम साल
210* केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक LSG 2022
210 शुभमन गिल और साई सुदर्शन GT 2024
205* शुभमन गिल और साई सुदर्शन GT 2025
185 जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर SRH 2019

गुजरात टाइटंस के लिए सबसे सफल रन चेज

रन विपक्षी टीम स्थान साल
204 दिल्ली कैपिटल्स अहमदाबाद 2025
200 दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली 2025
198 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बेंगलुरु 2023
197 राजस्थान रॉयल्स जयपुर 2024

गिल ने पूरे किए 5000 टी20 रन
इस मुकाबले में साई सुदर्शन ने 61 गेंदों में 108 रनों की नाबाद पारी खेली जबकि शुभमन गिल 93 रनों की नाबाद पारी खेलने में कामयाब हुए। सुदर्शन ने 56 गेंदों में अपने आईपीएल करियर का दूसरा शतक जड़ा। वहीं, गिल ने सत्र का छठा अर्धशतक जड़ा। इस मैच में गुजरात के कप्तान ने शानदार प्रदर्शन के साथ टी20 में 5000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 154 पारियों में यह कारनामा किया।

टी20 में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बल्लेबाज (पारी के हिसाब से)
132 – क्रिस गेल
143 – केएल राहुल
144 – शॉन मार्श
144 – डेवोन कॉनवे
145 – बाबर आजम
154 – शुभमन गिल

दिल्ली की पारी
दिल्ली ने गुजरात टाइटंस के सामने 200 रन का लक्ष्य रखा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अक्षर पटेल की टीम ने केएल राहुल की शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए हैं। उनके लिए राहुल ने सर्वाधिक 112 रन की पारी खेली। वहीं, गुजरात के लिए अरशद खान, प्रसिद्ध कृ्ष्णा और साई किशोर ने एक-एक विकेट हासिल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button