रुसल्ली शिव मंदिर करोंद भोपाल, श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 4 जून 2025 से शुरू होगी:पं० सुशील महाराज, (ध्वजा पूजन 22 जून को संपन्न हुआ)

रुसल्ली शिव मंदिर पर श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन 4 जून से शुरू होगा।कथावाचन सुप्रसिद्ध कथावाचक पं०सुशील महाराज द्वारा किया जायेगा। सहायक कथावाचक पं०राहुल तिवारी को नियुक्त किया गया है। कथा का समय प्रतिदिन सायं 3 बजे से 6बजे तक रहेगा।आज सायं 5 बजे भागवत कथा का ध्वज पूजन गणमान्य ब्यक्तियों के सानिध्य में संपन्न किया गया है ।जिसमें श्री विजय सिंह संरक्षक श्री मद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समिति द्वारा श्री गणेश के ध्वज का पूजन किया गया। श्री श्याम सुंन्दर शर्मा द्वारा श्री हनुमान जी का ध्वज पूजन किया गया। डा0श्याम सुन्दर शर्मा द्वारा पचरंगा ध्वज का पूजन किया गया।श्री भेरों सिंह रजक द्वारा मां दुर्गा के ध्वज का पूजन किया गया।डा०मायाराम अटल ने भोले शिव के दरवार में श्रीफल चढाकर पूजन किया। श्री हरगोबिंद नारायंण ठेकेदार के चाचा के कर कमलों से ध्वज पूजन करवाया गया। कृष्णा राठौर द्वारा सभी श्रृद्धालुओं को प्रसादी बितरंण किया गया।श्री नारायण सिंह(ठेकेदार) अध्यक्ष मंदिर समति एवं श्री आकाश सिंह उपाध्यक्ष मंदिर समिति एवं प्रेमनारायंण सिंह को व्यवस्थापक टीम में शामिल किया गया है।ज्ञातव्य हो यह श्री मद भागवत कथा 23 मई 2025 से शुरू किया जाना थी।लेकिन अचानक सहायक कथावाचक के पिता का निधन हो जाने से कथा के तिथि में परिवर्तन किया गया था।