खबरमध्य प्रदेश

भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ भोपाल की जिला कार्यकारिणी बैठक संपन्न

भोपाल-, राजधानी में 22 मई को भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ भोपाल की जिला कार्यकारिणी की बैठक शासकीय राजाभोज उमावि 1100 क्वार्टर भोपाल में जिला शिक्षा अधिकारी पदेन जिला मुख्य आयुक्त  एन. के. अहिरवार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में एंजेडानुसार पूर्व बैठक के मिनिट्स का वाचन एवं अनुमोदन, गत 4 वर्षों के आय व्यय का अंकेक्षित लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया एवं आगामी सत्र 2025-26 के प्रस्तावित बजट का अनुमोदन सदन द्वारा किया गया। विगत वर्ष स्काउट गाइड कार्यकमों एवं जिला /राज्य/ राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसे सदन द्वारा सराहना की एवं आगामी वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना पर चर्चा की जाकर जिले में स्काउट गाइड की गतिविधियों को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों द्वारा जिले के प्रशिक्षण केन्द्र हेतु नवीन स्थल का चयन कर शीघ्र कार्यवाही किये जाने हेतु विचार रखे गये। जिसमें जिला कमिश्नर स्काउट  कैलाश मिश्रा द्वारा शासन स्तर पर पूर्ण प्रयास करने हेतु आश्वस्त किया गया। कार्यालयीन प्रस्ताव में भूतपूर्व राष्ट्रपति स्काउट/गाइड, रोवर/रेंजर एवं मानसेवी स्काउटर गाइडर को विशेष अवसर पर सेवायें देने पर सदन द्वारा मानदेय देने का प्रावधान हेतु सहमति प्रदान की गई। इसी के अंतर्गत विभिन्न कार्यालयीन एवं गतिविधियों हेतु बजट प्रस्ताव पारित किये गये। जिला मुख्य आयुक्त पदेन जिला शिक्षा अधिकारी  एन. के. अहिरवार द्वारा आगामी सत्र में समस्त विद्यालयों में स्काउट गाइड गतिविधियों के सुधारू रूप से संचालित किये जाने हेतु स्काउट मास्टर एवं गाइड कैप्टन के बेसिक प्रशिक्षण शिविर अनिवार्य रूप से प्रतिभागिता करने के आदेश जारी किये जाने संबंधी निर्णय लिया गया।उक्त बैठक में विशेष रूप से जिला कमिश्नर स्काउट  कैलाश मिश्रा, जिला कमिश्नर रोवर  राधारमन अग्रवाल, जिला मुख्यालय कमिनश्नर स्काउट  शैलेन्द्र सिंह राजपूत, जिला मुख्यालय कमिनश्नर रोवर  महेन्द्र कुमार दवे, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड एवं राज्य आयुक्त गाइड  भगवती शर्मा, लीडर ट्रेनर  विकम सिंह प्राचार्य,  अमृत कौर एवं जिला सचिव  संदीप सिंह, जिला संगठन आयुक्त  संजू मेवाडे, जिला कोषाध्यक्ष  गुलाब सिंह, संयुक्त सचिव श्रीमति बबीता तोमर, सहायक सचिव  मनीष मानकर, उमेश श्रीवास्तव,  प्रवीण पुरोहित, चौहान, अनिल दास,  सुनीता भैसारे,  प्रतिभा जैन,  रेखा यादव, प्रतीक रघुवंशी,  अंकित गजरे,  पंकज कटारे,  ऋषि बौरासी,  मीनू अहमद एवं अन्य पदाधिकारी सम्मिलित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button