राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार किया, खुरई जिला सागर से आए पदाधिकारियों में दिखा उत्साह


भोपाल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को भोपाल में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने साफ संदेश दिया है कि पार्टी में जिला अध्यक्ष ब्लॉक अध्यक्ष या अन्य पदों के लिए उसी की नियुक्ति की जाएगी जो जमीनी स्तर पर काम कर रहा है। रविन्द्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश भर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। खुरई से आए अशफाक सैयद ने कहा कि राहुल जी ने एक बहुत अच्छी बात कही है कि पार्टी और संगठन में युवाओं को आगे बढ़ाया जाए। वही खुरई से ही आए परविंदर सिंह चावला ने कहा कि राहुल जी ने कहा है कि जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष उन्हीं को बनाया जाएगा जो कार्य कर रहे हैं । इसके अलावा कार्यकर्ताओं की सहमति से जिला अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष की नियुक्त की जाएगी ,इससे पार्टी को सही पदाधिकारी मिल सकेंगे और आगामी विधानसभा में कांग्रेस की विजय होगी और सरकार बनेगी।

खुरई नगर अध्यक्ष राजेश दुबे ने कहा कि हमारे नेता राहुल जी ने आज कार्यकर्ताओं और कांग्रेस के पदाधिकारियों में जो ऊर्जा का संचार किया है ।इसका परिणाम आगामी विधानसभा में दिखेगा और कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ मध्य प्रदेश में सरकार बनाएगी।



