रॉयल राजपूत संगठन द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित

भोपाल। रॉयल राजपूत संगठन द्वारा शासकीय स्कूल नीलबड़ में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सिविल में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा मरीजों की जांच की गई। डॉक्टरों की टीम ने बीपी, शुगर, थायराइड, दांतों की जांच की । डॉक्टर रितु पांडे द्वारा स्त्री रोग संबंधी बीमारियों का परामर्श दिया गया। जरूरतमंद लोगों को निशुल्क दवाई भी वितरित की गई। मुख्य अतिथि के रूप में रुचि भार्गव मौजूद रहीं। रायल राजपूत संगठन की प्रदेश अध्यक्ष की कल्पना सिंह बघेल ने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है ।विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच के साथ परामर्श दिया गया और निशुल्क दवाएं भी वितरित की गई है। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन समाज के हित में लगातार कार्य कर रहा है और हम लोगों को जागरूक भी करते हैं ।इसके अलावा संगठन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। रॉयल राजपूत संगठन की जिला प्रभारी प्रिया सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की अधिक से अधिक मदद की जाए। जो लोग अस्पताल में जाकर जांच नहीं करवा सकते उनके लिए चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में इनका रहा सहयोग
चिकित्सा शिविर में रॉयल राजपूत संगठन की प्रदेश अध्यक्ष कल्पना सिंह बघेल, प्रिया सिंह , संगठन की जिला अध्यक्ष ममता सिंह, अंजू सिंह करणी सेना की जिला अध्यक्ष अनीता सिंह और पवन सिंह बघेल सहित सभी संख्या में रॉयल राजपूत संगठन के पदाधिकारी ने सहयोग किया।