“बुजुर्गों के प्रति अंतर पीढ़ीगत दृष्टिकोण विशेष रूप से युवाओं के दृष्टिकोण पर केंद्रित विषय पर पैनल चर्चा आयोजित”

भोपाल 14 जून 202515 जून विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस (वर्ल्ड एल्डर एब्यूज अवेयरनेस डे) के अवसर पर वाल्मी, भोपाल में बुजुर्गों के प्रति अंतर पीढ़ीगत दृष्टिकोण विशेष रूप से युवाओं के दृष्टिकोण पर केंद्रित विषय पर एक महत्वपूर्ण पैनल चर्चा आयोजित की गई। इस कार्यक्रम का आयोजन हेल्पज इंडिया द्वारा किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों, प्रशासनिक अधिकारियों, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, युवाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन वेणु पिल्लई, राज्य प्रबंधक हेल्पज इंडिया मध्य प्रदेश द्वारा किया गया । पैनल में मुख्य रूप से उपस्थित रहे -श्रीमती सरिता बाला ओम प्रजापति निदेशक वाल्मी,
डॉ प्रशांत चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विदिशा,श्री एस एस सक्सेना, अध्यक्ष सीनियर सिटीजन फोरम, भोपाल
श्रीमती राजश्री वरिष्ठ अधिवक्ता भोपाल,श्री अतर साहू, राज्य समन्वयक, यूथ फॉर सेवा मध्य प्रदेश,
सुश्री संस्कृति खरे, राज्य प्रमुख हेल्पज इंडिया, पैनल चर्चा के दौरान बुजुर्गों के मुख्य समस्याएं जैसे अकेलापन, स्वास्थ्य सेवाओं की कमी, सामाजिक उपेक्षा और पीडियों के बीच संवाद की कमी पर गंभीर विचार विमर्श हुआ । युवाओं को बुजुर्गों के साथ जोड़ने के लिए सामुदायिक मॉडल स्कूल और कॉलेज स्तर पर गतिविधियां, वालंटियर कार्यक्रमों की भूमिका और डिजिटल डिवाइड को पाटने के उपायों पर चर्चा की गई । पैनलिस्टों ने इस बात पर बल दिया कि बुजुर्गों के अनुभव और ज्ञान को समाज हित में प्रयोग करने की आवश्यकता है और युवाओं को प्रेरित किया जाए कि वह बुजुर्गों के साथ समय बिताए, संवाद करें और तकनीकी सहायता प्रदान करें । कार्यक्रम के अंत में चर्चा के निष्कर्ष प्रस्तुत किए गए और आयोग अवस्थी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया और भोजन पर आमंत्रित किया । इस आयोजन ने अंतर पीढ़ीगत संवाद को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक प्रभावी कदम के रूप में कार्य किया।