वर्षो बाद पत्नी किरण के साथ दिखे अनुपम खेर

गुरुवार को अनुपम खेर की डायरेक्टोरियल फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ की मुंबई में स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान फिल्मी जगत के कई सितारे इस इवेंट में एक्टर की फिल्म को देखने के लिए आए। रिलीज से एक रात पहले फिल्म की स्क्रीनिंग में अनुपम के पूरे परिवार ने चार चांद लगा दिए। इस दौरान पत्नी किरण खेर के साथ लंबे समय के बाद किसी पब्लिक इवेंट में अनुपम नजर आए। इसके अलावा कई फिल्मी सितारे भी स्क्रीनिंग पर पहुंचे।फिल्म की स्क्रीनिंग में अनुपम खेर की मां, पत्नी और बेटा शामिल हुए। इस दौरान पूरे परिवार ने मीडिया को पोज दिए। गौरतलब है कि किरण लंबे समय के बाद किसी इवेंट में नजर आईं।फिल्म को देखने के लिए एक्टर रोहित रॉय अपने पूरे परिवार के साथ आए। इसके अलावा अभिनेता करन टैकर भी इवेंट में पहुंचे। साथ ही स्क्रीनिंग इवेंट से एक्टर बोमन इरानी और महिमा चौधरी का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें दोनों एक दूसरे को ग्रीट करते हुए नजर आ रहे हैं। स्क्रीनिंग में सिंगर अनु मलिक की पत्नी और दोनों बेटियां भी नजर आईं। साथ ही दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की बेटी भी फिल्म देखने के लिए आईं।
स्क्रीनिंग में एक्ट्रेस प्रज्ञा भी हुईं शामिल
इस दौरान इवेंट में एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल को भी स्पॉट किया गया। ‘खेल खेल में’ फेम प्रज्ञा ग्लैमरस लुक में नजर आईं।