खबरमध्य प्रदेश

मप्र में डामर नहीं, भ्रष्टाचार से बनती है सड़क, ज्योति टॉकीज चौराहा बना इसका उदाहरण

भोपाल के एम पी नगर के ज्योति टॉकिज़ चौराहे पर रोड के धंसने पर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला उतरे गड्ढे में और लगाए सरकार विरोधी नारे
भोपाल। मप्र में सड़क डामर नहीं बल्कि भ्रष्टाचार से बनती है। यह महज आरोप नहीं बल्कि एक हकीकत है। भोपाल में गुरुवार दोपहर भ्रष्टाचार से बनी ऐसी ही सड़क आज दोपहर धंस गई। एमपी नगर स्थित ज्योति टॉकीज चौराहा पर आज दोपहर में अचानक सड़क धंसने की घटना हुई।
गनीमत रही कि व्यस्ततम चौराहे पर हुई अचानक सड़क धंसने से कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलने पर कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला ज्योति टॉकीज चौराहा पर पहुंचे और आम लोगों की सुरक्षा के लिए गड्‌ढे की पूजा अर्चना की। इसके बाद वे गड्‌ढे में नीचे भी उतर गए। मनोज शुक्ला ने कहा कि 90 डिग्री के ऐशबाग आरओबी के बाद यह घटना पीडब्ल्यूडी में भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है। पूरे शहर में सड़कों पर गड्‌ढे हो रहे हैं और अफसर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। उन्होंने ज्योति टॉकीज में सड़क धंसने की जांच कराने और जिम्मेदारों को सस्पेंड कर उनसे खर्चा वसूलने की मांग की है।
इस अवसर पर तारिक अली, बृजेन्द्र शुक्ला, अमित खत्री, राजकुमार राय, मुजाहिद सिद्दीकी, संदीप सरवैया, फ़ैज़ान ख़ान, सुशील ठाकुर, अमजद लाला, शानू ख़ान आदि मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button