एजुकेशनखबरमध्य प्रदेश

एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फार्मेसी में 36 स्टूडेंट्स को मिली प्लेसमेंट की सौगात

भोपाल। एलएनसीटी यूनिवर्सिटी, भोपाल के स्कूल ऑफ फार्मेसी में 5 जुलाई को हुए जॉब फेयर -02 में छात्रों के चेहरों पर मुस्कान और आत्मविश्वास दोनों नजर आया! होरिजन कंसल्टेंसी सर्विसेज के सहयोग से आयोजित इस मेगा प्लेसमेंट इवेंट में 36 छात्रों का चयन हुआ है। इससे पहले, 4 जुलाई को एक शानदार प्री-इवेंट ट्रेनिंग सेशन में होरिजन कंसल्टेंसी के विशेषज्ञों ने छात्रों को साक्षात्कार के गुर सिखाए। प्रशिक्षक श्रीधर पाटवर्धन और विनीत अग्रवाल ने इंडस्ट्री की गहराइयों से निकली कुशलता, संचार, टीम वर्क और अनुकूलन क्षमता जैसी Soft Skills पर फोकस किया और छात्रों को प्रोफेशनल वर्ल्ड के लिए तैयार किया।

*ये कंपनियां आई*
5 जुलाई को आयोजित मुख्य जॉब फेयर में देश की चार शीर्ष फार्मा कंपनियों ने भाग लिया — विन मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड, विटामैक्स, टॅारेंट फार्मा और नॅार्टिक हेल्थ लैब, जेके हॅास्पिटल। इन कंपनियों ने मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव, प्रोडक्शन, क्वालिटी कंट्रोल और फार्मासिस्ट जैसे अहम पदों के लिए इंटरव्यू लिए और 36 होनहार युवाओं को ऑफर लेटर सौंपे।

एलएनसीटी यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति जयनारायण चौकसे, सचिव डॉ. अनुपम चौकसे, निदेशक डॉ. अखिलेश कुमार सिंघई ने सभी चयनित छात्रों को अपनी शुभकामनायें दी प्रशिक्षण और प्लेसमेंट की कमान संभाली सहायक प्रोफेसर मिस स्टेफी थॉमस ने, जिन्होंने आयोजन के हर पहलू को बखूबी संभाला।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button