नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत जन जागरुकता का आयोजन

स्कूल, कोचिंग सेन्टर एवं अन्य सार्वजिनक स्थानों पर किये गये आयोजन
भोपाल। प्रदेश स्तर पर डी.जी.पी. द्वारा चलाई जा रही नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत भोपाल शहर को नशा मुक्त करने की दिशा मे सार्थक प्रयास करते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा भोपाल पुलिस को निर्देशित किया गया है, उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल अवधेश गोस्वामी एवं पुलिस उपायुक्त जोन – 03 भोपाल रियाज इकबाल द्वारा स्थानीय स्तर पर रैलिया, नुक्कड सभा व स्कूल/कालेजों में कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये है । जिसके तारतम्य मे सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग शाहजहाँनाबाद, भोपाल श्री अनिल बाजपेयी के मार्ग दर्शन मे थाना प्रभारी थाना शाहजहाँनाबाद, भोपाल उमेश पाल सिंह चौहान द्वारा अपनी टीम के साथ थाना क्षेत्र मे नशा मुक्त अभियान के अंतर्गत स्थानीय कार्यक्रम किया जा रहा है ।
किये गये कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरणः- 18/07/25 को थाना शाहजहाँनाबाद क्षेत्र अंतर्गत स्थित मल्टी बाजपेई नगर ईदगाह हिल्स शाहजहाँनाबाद में “नशे से दूरी है जरूरी” कार्यक्रम के परिपेक्ष में जन जागरूकता लाने हेतु मल्टी बाजपेई नगर ईदगाह हिल्स झण्डा चौक पर में सभा का आयोजन किया गया । सभा में सासंद आलोक शर्मा, राकेश कुकरेजा मण्डल अध्यक्ष ईदगाह हिल्स, क्षेत्रीय पार्षद एवं पूर्व पार्षद हरिओम असेरी, महेश मकवाना एवं इनके साथीगण, अवधेश गोस्वामी अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल, रियाज इकबाल पुलिस उपायुक्त जोन -3 भोपाल, शालिनी दीक्षित अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन -3 भोपाल अनिल बाजपेई सहायक पुलिस आयुक्त शाह0बाद भोपाल, राकेश बघेल सहायक पुलिस आयुक्त हनुमानगंज भोपाल चन्द्रशेखर पाण्डे सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली, डाँक्टर जे.पी. अग्रवाल मनो चिकित्सक एच.ओ.डी. हमीदिया अस्पताल भोपाल, डाँक्टर सुनीता सिंह कैंसर अस्पताल प्रभारी एवं उनकी टीम तथा उमेश पाल सिंह चौहान थाना प्रभारी शाह0बाद भोपाल, अजय सोनी थाना प्रभारी मंगलवारा भोपाल, दीपक डेहरिया थाना प्रभारी तलैया, अवधेश भदौरिया थाना प्रभारी हनुमानगंज, महेन्द्र सिंह ठाकुर थाना प्रभारी गौतम नगर, के.जी. शुक्ला थाना प्रभारी कोहेफिजा, उनि. शेषनाथ सिंह, उनि. माधव परिहार, उनि. योगिता जैन, सउनि. रमाशंकर खरे, समस्त पुलिस स्टाफ थाना शाहजहाँनाबाद, समस्त सम्मानीय पत्रकारबंधु, सेंट जोसफ स्कूल की छात्रा इलाफ आजम, सेम ग्लोबल युनिवरसिटी के सदस्य तथा 1000 – 1200 आमजन उपस्थित हुये । माननीय सांसद महोदय, डाँक्टर जे.पी. अग्रवाल, डाँक्टर सुनीता सिंह एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नशे से होने वाली समाजिक बुराईयों एवं बिमारियों/संक्रमण तथा नशे की लत से दूर करने के उपायो के संबध में जागरूक किया है तथा सेम ग्लोबल युनिवरसिटी के सदस्यो द्वारा नशे से होने वाली बुराई एवं जागरूकता के संबध में नुक्कड नाटक के माध्यम से जन समूह को समझाया गया । नशे से दूरी है जरूरी के संदर्भ में 11 सदस्यीय सचेत टीम का गठन किया गया तथा मल्टी बाजपेई नगर पुलिस चौकी पर सचेत पेटी लगाये जाने हेतु सुझाव प्राप्त हुआ, जिसके संदर्भ में सचेत पेटी लगाई जाती है, पेटी में प्राप्त सुझाव अनुसार कार्यवाही की जावेगी । मल्टी क्षेत्र में नशे से दूरी है जरूरी है के संबध में जन जागरूकता रैली निकाली गई है । जन सभा में उपस्थित आमजनो द्वारा नशे से दूरी है जरूरी जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान भी किया गया तथा उपरोक्त समस्त कार्यक्रमो का कवरेज पत्रकारबंधुओ द्वारा किया गया है । कार्यक्रम स्थल पर सेल्फी पाइंट बनाया गया था, जहाँ पर आमजनो द्वारा पोस्टर के साथ अपनी – अपनी सेल्फी बहुतायत संख्या में ली गई । उक्त कार्यक्रम की भूरि भूरि सराहना क्षेत्र के आमजनो द्वारा की गई है ।