मध्य प्रदेश
समाज को आबादी के हिसाब से मिले भागीदारी-पूनम बद्री विशाल साहू
अखिल भारतीय तेली महासभा मध्यप्रदेश का चिंतन शिविर संपन्न

भोपाल। अखिल भारतीय तेली महासभा का चिंतन शिविर एवं बैठक का आयोजन राजधानी स्थित मानस भवन में किया गया। बैठक में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से साहू समाज के पदाधिकारी और लोग एकत्र हुए। सागर जिले से बद्री विशाल साहू, पूनम बद्री विशाल साहू दल साहू और संजय साहू ने कहा कि पूरे देश में तेली समाज की 14 करोड़ आबादी है और मध्य प्रदेश में तेली समाज की जनसंख्या 13 प्रतिशत है। समाज के लोगों को आबादी के अनुसार राजनीतिक सामाजिक और नौकरियों में भागीदारी मिलनी चाहिए। देश और प्रदेश में समाज के लोग कई जगह राजनीतिक और सामाजिक उपेक्षा का शिकार हैं उन्हें उचित अधिकार और सम्मान मिलना चाहिए।