मध्य प्रदेश

छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने आईसेक्ट और चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय, हरियाणा के मध्य हुआ एमओयू

भोपाल। आईसेक्ट और चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के मध्य एक महत्वपूर्ण समझौता हस्ताक्षर (एमओयू) किया गया है। इस समझौते के अंतर्गत विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आईसेक्ट के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इस महत्वपूर्ण अवसर पर चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति श्रीमती दीप्ति धर्मानी, रोगजार केंद्र के निदेशक प्रो. सुनीता भारतवाल, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पवन गुप्ता, प्रभारी – शैक्षणिक कार्य डॉ. दीपक कुमार, डीन श्री दिनेश कुमार मदान और आईसेक्ट की ओर से एजीएम, आईसेक्ट श्री आशीष सूद, आईसेक्ट नेशनल ऑफिस के रीजनल मैनेजर श्री विपिन रावत उपस्थित रहे।

इस समझौते के अंतर्गत चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को आईसेक्ट के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे। यह साझेदारी चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय से संबद्ध लगभग 100 से अधिक महाविद्यालयों और 20,000 से अधिक विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त कराने में सहायक होगी।

इस अवसर पर आईसेक्ट के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट डॉ सिद्धार्थ चतुर्वेदी जी ने कहा कि यह समझौता आईसेक्ट के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो संस्था के विस्तार के साथ-साथ युवाओं को उद्योग आधारित कौशल प्रदान करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। आईसेक्ट इस सहयोग को लेकर अत्यंत गौरवान्वित है और आशा करता है कि यह भागीदारी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त करेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button