ओबीसी के परंपरागत व्यवसाय को संरक्षित करें सरकार: कुशवाहा
भोपाल, समग्र पिछड़ा वर्ग सामाजिक संगठन मध्य प्रदेश के प्रदेश संयोजक *राम विश्वास कुशवाहा* ने अन्य पिछड़े वर्ग के परंपरागत व्यवसाय कृषि, बागवानी, पशुपालन, हस्तकलाकारी, मछली पालन, कला एवं अन्य व्यवसायिक क्षेत्र को संरक्षित करने की अपील की है। श्री कुशवाहा ने कहा कि ओबीसी के परंपरागत उत्पादक सामग्री के विक्रय हेतु स्व सहायता समूह के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यवसाय के उन्नयन हेतु केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न मंत्रालयों के द्वारा संचालित बड़े, लघु ,एवं मध्यम उद्योगों तथा तकनीकी व्यवस्थाओं को संरक्षित कर अन्य पिछड़े वर्ग के शिक्षित नौजवानों को रोजगार के अवसर सुलभ कराए जाएं।
श्री कुशवाहा ने कहा कि समस्त कुदरत एवं शासकीय संसाधनों कोयला, खनिज, रेट, मिट्टी, बालू ,पत्थर, पेट्रोलियम पदार्थों के लिए दिए जाने वाली स्वीकृतियों / पट्टे एवं लीज में अन्य पिछड़े वर्ग की भागीदारी नहीं के बराबर है, इन सभी संसाधनों के उपयोग में अन्य पिछड़े वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कानूनी प्रावधान निर्मित किए जाने चाहिए।