संघ प्रमुख मोहन भागवत का उद्बोधन बीएमएस के स्थापना दिवस पर लाइव सुना
भारतीय मजदूर संघ का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया

भोपाल, राजधानी स्थित ठेंगड़ी भवन में भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस पर संघ प्रमुख मोहन भागवत के उद्बोधन को बीएमएस के सैकड़ों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सुना। संघ प्रमुख ने दिल्ली में अपना उद्बोधन दिया वहीं भोपाल स्थित ठेंगड़ी भवन में संघ प्रमुख के विचारों को लाइव प्रसारित किया गया। संघ प्रमुख मोहन भागवत ने अपने उद्बोधन में कहा कि परिवर्तन नियति की इच्छा है हमें आत्मविश्वास के साथ निरंतर कार्य करना है और अपनी योग्यता को बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि अभी तक हमने जो किया है वह शून्य से शुरू किया था हमारे कार्यों और उपलब्धियों को दुनिया देख रही है। संघ प्रमुख ने आगे कहा कि जैसा कार्य है वैसी कार्य पद्धति भी होनी चाहिए। किसी भी कार्य को संपन्न करने के लिए कर्ता को योग्य होना चाहिए और ध्येय के प्रति निष्ठा रखते हुए अपने कार्य को करना चाहिए और निरंतर श्रम से ही सफलता प्राप्त होगी।
लीला किशन वर्मा कार्यालय मंत्री भारतीय मजदूर संघ भोपाल ने बताया कि उद्घाटन सत्र में अतिथियों में हेमंत खंडेलवाल प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, हितानंद शर्मा संगठन मंत्री भारतीय जनता पार्टी एवं क्षेत्रीय विधायक भगवान दास सबनानी , गया प्रसाद कीर अध्यक्ष मां पूरी बाई कीर कल्याण बोर्ड, मध्य प्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त एवं सुनील माहेश्वरी पूर्व अध्यक्ष सिलाई कलाई बोर्ड मध्य प्रदेश शासन मौजूद रहे।
ठेंगड़ी भवन में किया गया लाइव प्रसारण
भारतीय मजदूर संघ भोपाल के जिला मंत्री रघुराज सिंह दांगी ने बताया कि आज भारतीय मजदूर संघ का 70वां स्थापना दिवस मनाया गया । दिल्ली से संघ प्रमुख मोहन भागवत जी के उद्बोधन को भोपाल में लाइव चुना गया ।कार्यक्रम में बीएमएस के पदाधिकारी और इससे जुड़े हुए विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए। बीएमएस की जिला उपाध्यक्ष माया यादव ने कहा कि मैं सभी को स्थापना दिवस की बधाई देती हूं । आज हमें संघ प्रमुख मोहन भागवत जी का उद्बोधन लाइव प्रसारण के माध्यम से सुनने को मिला। यह हम सबके लिए बड़े सौभाग्य की बात है। बीएमएस के भोपाल जिला कार्यालय मंत्री लीला किशन वर्मा ने कहा कि 23 जुलाई 1955 को बीएमएस की स्थापना हुई थी । आज उल्लास के साथ स्थापना दिवस मनाया गया तथा बीएमएस से जुड़े समान विचारधारा के संगठनों के पदाधिकारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मध्य भारत प्रांत के प्रांत सहकार्यवाह संतोष मीणा एवं सेवा प्रमुख विक्रम सिंह पुर्व भारतीय मजदूर संघ कार्यकर्ता भगवत सिंह राजपूत कौशिक विनोद रिछारिया कार्यक्रम के प्रभारी राजेंद्र नायर प्रदेश मंत्री भारतीय मजदूर संघ एवं अंचला मिश्रा प्रदेश कार्य समिति सदस्य भारतीय मजदूर संघ मध्य प्रदेश एवं कमलेश नागपुरे विभाग प्रमुख भोपाल और सभी सम्माननीय जेस्ट श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं सम विचारी संगठनों से पधारे कार्यकर्ता मौजूद रहे।